Burglary in Betiah Thieves Steal Laptop Cash and Jewelry ताला तोड़कर लैपटॉप-मोबाइल व आभूषण की चोरी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBurglary in Betiah Thieves Steal Laptop Cash and Jewelry

ताला तोड़कर लैपटॉप-मोबाइल व आभूषण की चोरी

बेतिया के कालीबाग थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने हिमांशु मिश्र के घर में चोरी की। चोरों ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, सोने की अंगूठियाँ, एलइडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा और 42 हजार रुपये नकद चुराए। हिमांशु 29...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 2 May 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
ताला तोड़कर लैपटॉप-मोबाइल व आभूषण की चोरी

बेतिया। कालीबाग थाना के पश्चिमी करगहिया वार्ड दो निवासी हिमांशु मिश्र के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, सोने की दो अंगूठी, एलइडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा का सेट व 42 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली है। हिमांशु 29 अप्रैल को अपने पैतृक गांव गए थे। इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया। 30 अप्रैल की शाम उनके पड़ोसी ने फोन कर घर के दरवाजा खुला होने की बात बताई। सूचना पर जब वे अपने आवास पर पहुंचे तो देखा कि घर में रखे सामान बिखरे हैं। घर से कई सामान गायब है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मामले में श्री मिश्र ने कालीबाग थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि हिमांशु मिश्र की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।