पटवारी और सहायक पर इंतकाल चढ़ाने के नाम पर वकील से रुपए मांगने का आरोप
पलवल में एक वकील ने शिकायत की है कि पटवारी और उसके सहायक ने उससे इंतकाल दर्ज कराने के नाम पर अधिक पैसे मांगे और पैसे न देने पर उसके साथ मारपीट की। वकील ने कहा कि उसने पहले ही 55 हजार रुपए दिए थे,...

पलवल। पटवारी व उसके सहायक द्वारा इंतकाल दर्ज कराने के नाम पर वकील से अधिक पैसों की मांग करने व पैसे न देने पर वकील के साथ मारपीट कर पैसे लूटने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने वकील की शिकायत पर पटवारी व उसके सहायक (पटवारी के भाई) के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी यशवीर के अनुसार, सोलडा गांव निवासी वकील राजकुमार ने दी शिकायत में कहा है कि वह वकील है और पलवल अदालत में प्रैक्टिस करता है। उनके गांव सोलडा की कृषि एवं प्लाटिंग भूमि के 24 बैयनामों के इंतकाल दर्ज किए जाने थे।
जिसके संबंध में वह 27 मार्च को हल्का पटवारी महेशचंद के पास उसके कार्यालय में गया। वहां पर महेशचंद पटवारी व उसका भाई बलराम मौजूद थे। पटवारी का भाई बलराम उसके पास सहायक का काम करता है। उसने पटवारी महेशचंद को 24 बैयनामों के इंतकाल दर्ज कराने का अनुरोध किया तो पटवारी ने प्रति इंतकाल 2500 रुपए फीस देने की बात कही। जिस पर वकील ने इंतकाल कराने के लिए कह दिया। 15 अप्रैल को वकील जब पटवारी के पास उसके कार्यालय में पहुंचा तो पटवारी महेशचंद कहने लगा कि आपके 24 में से 22 इंतकाल दर्ज करके हल्का गिरदावर से अनुमोदित करा दिए है, 22 इंतकालों के 55 हजार रुपए दे जाओ। पटवारी के कहने पर वह उसे 50 हजार रुपए 14 अप्रैल को नकद दे आया और 5 हजार बाद में देने की बात कही। जिसके बाद 16 अप्रैल को वह सुबह 10 बजे पटवारी के कार्यालय पहुंचा और उसने हाथ में लिए 10 हजार रुपयों में से 5 हजार रुपए पटवारी महेशचंद को देकर अपने 22 मंजूरशुदा इंतकाल मांगे। जिस पर पटवारी कहने लगा कि आपको 25 हजार रुपए और देने पड़ेंगे तभी इंतकाल मिलेंगे। आरोप है कि इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी तो पटवारी का सहायक कम भाई बलराम आवेश में आ गया और उसके साथ दोनों भाई ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया और उसके हाथ में लिए हुए 5 हजार रुपए भी पटवारी ने छीन लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए कार्यालय से भगा दिया। जिसके बाद वह उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा और इसकी लिखित शिकायत कैंप थाना पुलिस को दी।कैंप थाना पुलिस जांच अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच की तो मुदई के साथ मारपीट की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।