International Workers Day Workshop Highlights Labor History and Rights ‘बाल श्रम समाज के लिए अभिशाप, लोग जागरूक हों, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsInternational Workers Day Workshop Highlights Labor History and Rights

‘बाल श्रम समाज के लिए अभिशाप, लोग जागरूक हों

मधुबनी में विश्व श्रमिक दिवस पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्रम अधीक्षक दिनेश कुमार ने श्रमिक आंदोलन के इतिहास और बाल श्रम जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने श्रमिकों को विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 2 May 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
‘बाल श्रम समाज के लिए अभिशाप, लोग जागरूक हों

मधुबनी,एक संवाददाता। विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम अधीक्षक दिनेश कुमार की अध्यक्षता में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रमिकों, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों और आम नागरिकों की उपस्थिति में श्रमिक आंदोलन के इतिहास, वर्तमान चुनौतियों और कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला की शुरुआत श्रम अधीक्षक ने 1886 की शिकागो क्रांति के ऐतिहासिक प्रसंग से की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार श्रमिकों ने 8 घंटे काम, 8 घंटे आराम और 8 घंटे मनोरंजन के सिद्धांत को स्थापित करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस ऐतिहासिक संघर्ष की याद में हर वर्ष 1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया जाता है।

श्रम अधीक्षक ने बाल श्रम को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा अगर आप बच्चों को थोड़ी कमाई के लालच में मजदूरी के लिए भेजते हैं, तो इससे न तो आप अमीर बनेंगे और न ही समाज का भला होगा। कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, स्वास्थ्य बीमा और श्रमिक कल्याण निधि की जानकारी दी गई । कार्यशाला में विभिन्न यूनियनों के नेताओं ने भी अपने विचार रखे और श्रमिक हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। बाल श्रम उन्मूलन और श्रमिक अधिकारों की रक्षा में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया गया।मौके जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लेबर एनफोर्समेंट ऑफीसर श्रमिकों, ट्रेड यूनियन लीडर्स । वही मन संचालन बाबूबारही ब्लॉक के ऐलईओ राजकुमार सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।