Land Dispute Erupts into Violence in Muzaffarpur FIR Filed गन्नीपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट, दोनों ओर से केस दर्ज , Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLand Dispute Erupts into Violence in Muzaffarpur FIR Filed

गन्नीपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट, दोनों ओर से केस दर्ज

मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गन्नीपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। दोनों ओर से गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
गन्नीपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट, दोनों ओर से केस दर्ज

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर में बीते गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामले में दोनों ओर से गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआई दर्ज कराई गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले पक्ष के गौड़ीशंकर चौधरी ने बताया कि वह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कर्मचारी हैं। वह अन्य कर्मचारियों के साथ जमीन की सफाई कर रहा था। इस दौरान पड़ोस के ओमप्रकाश तिवारी, संदीप तिवारी समेत अन्य ने कर्मियों पर लाठी-डंडे और ईंट से हमला कर दिया। इसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं, उनके दो अन्य कर्मचारी भी घायल हुए। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से ओमप्रकाश तिवारी ने आरोप लगाया कि गौड़ीशंकर 10-15 लोगों के साथ उनकी पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचा। विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की गई। बताया कि वे हृदय रोगी हैं। मारपीट के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई। थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।