Devkinandan Thakurji Emphasizes Importance of Shastra and Shastra Knowledge at Bhagwat Katha कृष्ण जन्मभूमि के निर्माण को निकाली जाएगी सनातन यात्रा, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsDevkinandan Thakurji Emphasizes Importance of Shastra and Shastra Knowledge at Bhagwat Katha

कृष्ण जन्मभूमि के निर्माण को निकाली जाएगी सनातन यात्रा

बक्सर के आईटीआई मैदान में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान संत देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने कहा कि समाज को शास्त्र और शस्त्र दोनों का ज्ञान होना आवश्यक है। बच्चों को धर्म, नीति और संस्कृति की शिक्षा दी जानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 14 April 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
कृष्ण जन्मभूमि के निर्माण को निकाली जाएगी सनातन यात्रा

फोटो संख्या- बक्सर, निज संवाददाता। शहर के आईटीआई मैदान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दौरान सोमवार को संत देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने कहा कि आज हमारे समाज को शास्त्र और शस्त्र, दोनों का ज्ञान होना अवश्यक है। बच्चों को शास्त्रों के माध्यम से धर्म, नीति, संस्कृति और आदर्शों की शिक्षा मिलनी चाहिए। वहीं शस्त्रों के माध्यम से आत्मरक्षा और राष्ट्ररक्षा का बोध भी होना चाहिए। यह संतुलन ही एक संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करता है। कथा के सातवें दिन समापन के बाद विशाल और भव्य सनातन यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जो सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और राष्ट्रहित में संकल्पित आंदोलन का स्वरूप होगा। यह यात्रा सनातन बोर्ड के गठन, कृष्ण जन्मभूमि के पुनर्निर्माण और विश्व पटल पर सनातन धर्म का ध्वज फहराने के संकल्प के साथ निकाली जाएगी। हिन्दू समाज अपने इतिहास, गौरव और सांस्कृतिक धरोहर को भूलता जा रहा है। रामायण, गीता, हनुमान चालीसा और श्रीमद्भागवत जैसे पवित्र ग्रंथ अब घरों से गायब होते जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि केवल भगवान श्रीराम को मानना ही नहीं, राम के आदर्शों और मर्यादाओं को भी अपनाना चाहिए। आज का बच्चा मोबाइल पर घंटों बिताता है, गेम्स खेलता है, सोशल मीडिया में उलझा रहता है, लेकिन उसे रामायण, महाभारत, गीता, भागवत, उपनिषदों या अपने गौरवशाली इतिहास की रत्तीभर भी जानकारी नहीं होती। व्यक्ति की सोच का केंद्र केवल धन कमाना रह गया है। धर्म, नैतिकता, संवेदना की प्राथमिकता नहीं रह गई है। कथा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भागवत कथा केआयोजन के लिए समस्त सनातनी बधाई की पात्र है। इसके पूर्व अभिनेत्री सुगंधा मिश्रा कथा में शामिल होकर व्यासपीठ का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवण किया एवं उपस्थित भक्तों को संबोधित किया। कार्यक्रम में आयोजक विजय मिश्र समेत अनेक कार्यकर्ता व्यवस्था में जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।