KYC Deadline Approaches 491 Farmers Risk Removal from PM Kisan Portal by March 28 केवाईसी अपलोड नहीं करानेवाले किसान योजना से होंगे वंचित, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsKYC Deadline Approaches 491 Farmers Risk Removal from PM Kisan Portal by March 28

केवाईसी अपलोड नहीं करानेवाले किसान योजना से होंगे वंचित

डुमरांव में पीएम किसान पोर्टल से जुड़े किसानों के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य है। 28 मार्च 2025 तक 491 किसानों ने केवाईसी नहीं कराया है। प्रखंड में कुल 8 हजार लाभार्थी हैं। नाम लोड नहीं कराने पर किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 25 March 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
केवाईसी अपलोड नहीं करानेवाले किसान योजना से होंगे वंचित

28 मार्च तक नाम लोड नहीं करानेवालों पीएम किसान पोर्टल से हटेगा नाम 491 किसानों ने नहीं कराया है केवाईसी, प्रखंड में आठ हजार हैं लाभार्थी डुमरांव, निज संवाददाता। पीएम किसान पोर्टल से जुड़े किसानों को केवाईसी पोर्टल पर अपना नाम लोड कराना अनिवार्य है। केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 रखी गई है। प्रखंड ई-किसान कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल 8 हजार केवाईसी के लाभार्थी हैं। इन सबको केवाईसी करना जरूरी कर दिया गया है। ई-किसान भवन में कार्यरत किसान सलाहकार ने बताया की आठ हजार में अभी भी 491 किसानों ने केवाईसी नहीं कराया है। सभी किसान तय समय सीमा तक अपना केवाईसी करा लें, इसके लिए सबको उत्प्रेरित किया जा रहा है। प्रखंड में किसानों की संख्या करीब 26 हजार है। जिसमें 8 हजार वैसे किसान हैं, जो केवाईसी लाभार्थी हैं। वैसे किसानों को अपना नाम केवाईसी पोर्टल लोड कराना जरूरी है। नाम लोड नहीं होने पर किसान पोर्टल से उनका नाम हटा दिया जाएगा। नाम हटने के बाद भविष्य में वे लाभ पाने से वंचित हो जाएंगे। किसान सलाहकारों को नाम लोड नहीं कराने वाले 491 किसानों को उत्प्रेरित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।