नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
चौसा और गहमर स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। कई ट्रेनों में भारी विलंब हुआ, जैसे श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटे और विभूति एक्सप्रेस आठ...

ब्लॉक चौसा व गहमर स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का चल रहा है काम श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनों का प्रभावित हुआ परिचालन डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। ट्रेनों के सुरक्षित ढंग से परिचालन को लेकर चौसा व गहमर रेलवे स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इस कार्य के चलते जहां अप व डाउन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। वहीं रफ्तार पर भी असर पड़ा है। रेलवे के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण शनिवार को अप व डाउन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। 12391 अप राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे विलंब से डुमरांव स्टेशन पहुंची। ब्लॉक के कारण श्रमजीवी एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। वहीं 12333 अप विभूति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आठ घंटे विलंब से बक्सर स्टेशन पहुंची। वहीं अप पटना पुणे तीन घंटे,अर्चना एक्सप्रेस तीन घंटे व पटना डीडीयू पैसेंजर तीन घंटे विलंब से चली। पाटलिपुत्र से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली 12142 मुंबई एलटीटी डुमरांव और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए पौने दो घंटे विलंब से बक्सर स्टेशन पहुंची। वहीं पटना कोटा और दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस को आरा से बक्सर के बीच विभिन्न स्टेशनों पर रोककर चलाया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग का काम 31 मार्च तक चलेगा। ------ चौसा में चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश फोटो संख्या- 30, कैप्सन- शनिवार को चौसा रेलवे लाइन पर चल रहे कार्य का निरीक्षण करते डीआरएम जयंत चौधरी। चौसा। दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी शनिवार को चौसा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने दानापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड पर स्थित चौसा स्टेशन के पास बनाए जा रहे यार्ड रीमॉडलिंग, पॉइंट्स, रेलवे ट्रैक और ओभरहेड वायर फिटिंग्स इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरी गहनता से चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यों में तेजी लाकर सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। बताया कि इस चल रहे कार्यों के पूरा होने से रेलवे के परिचालन सिस्टम की क्षमता बढ़ेगी और यात्रियों को इससे बहुत लाभ मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।