शहर के खराब लाइटों को शीघ्र बदलने का भरोसा
डुमरांव में नगर एवं विस्तारित क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई हैं, जिससे शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। नगरवासी इस स्थिति में सुधार की मांग कर रहे हैं। चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने आश्वासन दिया है...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 30 April 2025 09:00 PM

डुमरांव। नगर एवं विस्तारित क्षेत्र में लगे स्ट्रीट लाइट अधिकतर खराब हो चुके हैं। जिसके चलते शाम ढलते ही अंधेरे का साम्राज्य कायम हो जाता है। नगरवासियों इसको बदलने की मांग कर रहे हैं। चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया की शहर के किसी गली और सड़क पर अंधेरा नहीं होगा। खराब सभी लाइट बदले जा रहे हैं। वहीं, जिस क्षेत्र में लाइट नहीं लगे हैं, वहां नये लाईट लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।