Street Vendors Demand Construction of Vending Zones Amidst Protests in Dumraon पांच सूत्री मांग को लेकर फुटपाथी संघ ने किया आमरण अनशन, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsStreet Vendors Demand Construction of Vending Zones Amidst Protests in Dumraon

पांच सूत्री मांग को लेकर फुटपाथी संघ ने किया आमरण अनशन

डुमरांव में फुटपाथी संघ ने बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया, जिसमें वेंडिंग जोन बनाने की मांग की गई। संघ के अध्यक्ष मिंटू हाशमी ने कहा कि सरकार ने 31 लाख रुपये की राशि मंजूर की थी, लेकिन निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 9 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
पांच सूत्री मांग को लेकर फुटपाथी संघ ने किया आमरण अनशन

एक दिवसीय अनशन के दौरान कहा- मांग नहीं मानी गई तो शुरू होगा जन आंदोलन वेंडर जोन बनाने के लिए राशि निर्गत होने के बाद भी नहीं हुआ निर्माण फोटो संख्या- 10, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव के पुराने नप कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे फुटपाथी दुकानदार व उनके समर्थक। डुमरांव, निज संवाददाता। फुटपाथी संघ ने पांच सूत्री मांग को लेकर बुधवार को पुराने नगर परिषद परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। फुटपाथियों के समर्थन में पूर्व जदयू के विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल भी धरना पर बैठे। इस दौरान उन्होंने कहा कि फुटपाथी बाजार के एक अंग हैं। वहीं मध्यम वर्गीय परिवारों का बाजार फुटपाथ ही होता है। इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इनकी मूलभूत समस्याओं का प्रशासनिक स्तर पर निदान न कर उन्हें गुमराह किया जा रहा है। संघ के अध्यक्ष मिंटू हाशमी ने कहा कि वेंडिंग जोन निर्माण की मांग पिछले एक दशक से हो रही है। सरकार द्वारा इस पर सार्थक पहल करते हुए वेंडिंग जोन निर्माण के लिए 31 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत हो गई थी। वहीं, 15 लाख रुपया निर्गत भी हो चुका था। लेकिन, वह पैसा कहां गया, किसी को जानकारी नहीं है। करीब पांच स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए नप द्वारा स्थल भी चयन किया गया था। एक स्टेशन रोड में नया थाना के पास सरकारी जमीन थी, जिसका चयन हुआ था। जो अब अतिक्रमण की चपेट में चला गया है। इसी तरह से अन्य चार स्थान हैं। छठिया पोखरा, ट्रेनिंग स्कूल के पास खिरौली में, इसका भी धीरे-धीरे यही हाल हो रहा है। बैठक में जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा, अजय मिश्रा, मो. अब्दुल हाशमी, नूरजहां, मिथिलेश कुशवाहा, सत्यनारायण ठाकुर, शिवकुमार यादव, राधा देवी, मीरा देवी, पूजा देवी, रेखा देवी, सोनी देवी, कुन्दन कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, पिंटू गोंड, गणेश तूरी, गुड्डु केशरी, शहनाज खातून व उदय नारायण चौधरी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।