मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया
मेधा सम्मान कार्यक्रम में निमेज की अंशु प्रिया को प्रखंड स्तर पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया। अंशु ने 500 में से 482 अंक प्राप्त कर बिहार में आठवां स्थान हासिल किया। 50 विद्यार्थियों को मेडल और...

मेधा सम्मान मेधा के आधार पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर का चुनाव किया गया निमेज की अंशु प्रिया को प्रखंड स्तर पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। रघुनाथपुर तुलसी स्थान पर मंगलवार को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान में मेधा सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रस्ट द्वारा बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण लगभग 50 विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रखंड और पंचायत स्तर पर मेधा के आधार पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर का चुनाव किया गया। जिसमे 500 में से 482 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में आठवां स्थान लाने वाली निमेज ग्राम निवासी अंशु प्रिया को प्रखंड स्तर पर स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं 481 अंक के साथ पूरे बिहार में नौवां स्थान प्राप्त करने वाले हठीलपुर के विशाल कुमार राय को रनर अप चुना गया। रघुनाथपुर निवासी सुजीत कुमार शर्मा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पंचायत चुना गया। टॉपर्स को ट्रॉफी, मैडल, प्रशस्ति पत्र के साथ संस्था की तरफ से स्टडी मैटेरियल खरीदने के लिए नकद पुरस्कार भी दिया गया। इससे पहले श्रीराम ओझा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम का एसडीओ डुमरांव राकेश कुमार, बीडीओ सोनू कुमार, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आचार्य धर्मेंद्र तिवारी, प्रो. श्याम जी मिश्रा, डॉ ललन मिश्र, अधिवक्ता रोहित पाठक, रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष सुधीर सिंह, दक्षिण बिहार पर्यावरण संरक्षण गतिविधि प्रमुख रमेश पांडेय सुदामा, नित्यानंद ओझा, मदन चौधरी व शिवकुमार ओझा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुरुआत की गई। संस्था की तरफ से अध्यक्ष शैलेश कुमार ओझा के द्वारा अंग वस्त्र व महाकालेश्वर का मोमेंटो देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. श्याम जी मिश्रा तथा मंच संचालन सर्वजीत कुमार व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष शैलेश कुमार ओझा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।