Teacher Transfer Controversy BJP s Jivan Kumar Demands Equal Treatment for Spouses पति-पत्‍नी के आधार पर हो शिक्षकों स्‍थानांतरण, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsTeacher Transfer Controversy BJP s Jivan Kumar Demands Equal Treatment for Spouses

पति-पत्‍नी के आधार पर हो शिक्षकों स्‍थानांतरण

युवाओं के लिए शिक्षकों के स्थानांतरण का मामला गरमाया है। भाजपा के जीवन कुमार ने सदन में बताया कि 1.90 लाख शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया, लेकिन पति-पत्नी के स्थानांतरण में भेदभाव हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 25 March 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
पति-पत्‍नी के आधार पर हो शिक्षकों स्‍थानांतरण

युवा के लिए --------- बोले जीवन बक्सर, हमारे संवाददाता। सूबे में शिक्षकों स्थानातंरण का मामला गरमाया है। इसी कड़ी में भाजपा के विधान परिषद् जीवन कुमार ने पति-पत्‍नी के पदस्‍थापना के अधार पर स्‍थानांतरण मामले को सदन में शून्य काल के दौरान उठाया है। जीवन कुमार सदन में कहा कि 1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने स्‍थानांतरण के लिए आवेदन किया था। जिसमें विभाग ने प्रथामिकता के आधार पर पति-पत्‍नी को असाध्‍य रोगों से ग्रसित, विधवा, दिव्‍यांग के बाद द्वितीय प्राथमिकता दी गई। लेकिन, हाल में 10 हजार 2 सौ 25 शिक्षकों का स्‍थानांतरण किया गया। जिसमें पति के आधार पर पत्‍नी का स्‍थानांतरण कर दिया गया। जबकि पति का स्‍थानांतरण नहीं किया गया। उन्‍होंने सदन के माध्‍यम से विभाग को आवगत कराया कि विभाग दूरी के आधार पर महिला शिक्षिकाओं का स्‍थानांतरण के साथ-साथ पतिओं का भी स्‍थानातरण सुनिश्चित करें। वहीं सदन ने भरोसा दिया कि उनकी मांग पर विभाग जल्‍द अमल करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।