lalu prasad yadav health bulletin aiims doctors said he will stay five days in hospital लालू यादव का घाव धीरे-धीरे भर रहा, कितने दिन AIIMS में रहना होगा; डॉक्टरों ने बताया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़lalu prasad yadav health bulletin aiims doctors said he will stay five days in hospital

लालू यादव का घाव धीरे-धीरे भर रहा, कितने दिन AIIMS में रहना होगा; डॉक्टरों ने बताया

  • AIIMS के डॉक्टरों ने बताया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद दिल्ली एम्स में अभी 5 दिन और इलाजरत रहेंगे। वहां उनके शरीर में हुए घाव का इलाज किया जा रहा है। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 14 April 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
लालू यादव का घाव धीरे-धीरे भर रहा, कितने दिन AIIMS में रहना होगा; डॉक्टरों ने बताया

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है और वो दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती हैं। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है। एम्स के चिकित्सकों ने बताया है कि लालू प्रसाद यादव का घाव धीरे-धीरे भर रहा है। इसके साथ ही एम्स के डॉक्टरों ने यह भी बताया है कि लालू यादव कब तक वहां इलाजरत रहेंगे।

AIIMS के डॉक्टरों ने बताया राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद दिल्ली एम्स में अभी 5 दिन और इलाजरत रहेंगे। वहां उनके शरीर में हुए घाव का इलाज किया जा रहा है। सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। उनका घाव धीरे धीरे भर रहा है।

ये भी पढ़ें:लालू यादव की तबीयत खराब, राबड़ी के साथ दिल्ली रवाना; एम्स में होगा इलाज

आपको बता दें कि इसी महीने लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। 2 अप्रैल को लालू यादव को लेकर यह जानकारी सामने आई थी कि उनके कंधे और हाथ पर घाव हो गया है। यह भी जानकारी सामने आई थी कि उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया है जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें एम्स में भर्ती करने की सलाह दी थी।

डॉक्टरों की सलाह पर लालू यादव को एम्स ले जाया गया था। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि एम्स में उनके घाव का इलाज किया गया है। लालू प्रसाद यादव के घाव की रोज पट्टी भी हो रही है। लालू प्रसाद यादव पहले से डायबिटीज के मरीज रहे हैं। इस वजह से उनके घाव को सूखने में थोड़ा वक्त लग रहा है।

ये भी पढ़ें:सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पताका फहराएंगे, हरियाणा CM के बयान पर JDU क्या बोली
ये भी पढ़ें:तेजस्वी के विधायक को दबंगई पड़ी भारी, मनोज कुमार यादव पर केस; क्या है आरोप