Blast in a house in motihari bihar police and fsl team reached बिहार के मोतिहारी में धमाके से दहशत, घर में ब्लास्ट के बाद पुलिस और FSL की टीम पहुंची, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Blast in a house in motihari bihar police and fsl team reached

बिहार के मोतिहारी में धमाके से दहशत, घर में ब्लास्ट के बाद पुलिस और FSL की टीम पहुंची

  • धमाके के बाद से यहां भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची हुई है। एफएसएल की टीम के अलावा बम निरोधक दस्ते को भी यहां बुलाया गया है। फिलहाल इस धमाके में किसी के घायल होने की जानाकारी नहीं है। इलाके में लोग इस धमाके के बाद सहमे हुए हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 14 April 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के मोतिहारी में धमाके से दहशत, घर में ब्लास्ट के बाद पुलिस और FSL  की टीम पहुंची

बिहार के मोतिहारी जिले में एक घर में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके की वजह से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि धमाके की यह घटना कुंडवा चैनपुर के जटवलिया थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक घर में ब्लास्ट हुआ है। धमाके के बाद से यहां भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची हुई है। एफएसएल की टीम के अलावा बम निरोधक दस्ते को भी यहां बुलाया गया है। फिलहाल इस धमाके में किसी के घायल होने की जानाकारी नहीं है। इलाके में लोग इस धमाके के बाद सहमे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि धमाके में घर को भी नुकसान हुआ है। घर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ईंटे बिखरी हुई हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह मकान कपिल देव दूबे का था। यह घर बंद था और बंद घर में ही धमाका हुआ है। हालांकि, यह धमाका किस चीज का है? इसकी अभी जांच-पड़ताल हो रही है।

ये भी पढ़ें:सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पताका फहराएंगे, हरियाणा CM के बयान पर JDU क्या बोली
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस पर हमला कर छेड़खानी के आरोपी को छुड़ा ले गए, हथियार भी छिनने लगे

यह धमाका काफी बड़ा था और इसकी गूंज काफी दूर तक सनाई दी है। मौके पर मौजूद पुलिस ने घर की तरफ आम लोगों के आने-जाने पर फिलहाल पाबंदी लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कपिल दूबे का कुछ दिनों पहले कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसके बाद वो घर बंद कर चले गए थे और कहीं और रह रहे थे। लेकिन अब अचानक इस बंद घर में धमाके से दहशत फैल गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 27 जिलों में ठनका और तेज हवाओं का येलो अलर्ट, पटना में बारिश