AIIMS पटना के डिप्टी डायरेक्टर और डॉक्टर से CBI ने पूछे तीखे सवाल, उपकरण खरीद में घपले के बाद ऐक्शन
- सूत्रों के अनुसार, मेडिकल उपकरण की खरीद में केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने का आरोप है। इसके अतिरिक्त स्क्रैप के सामान का बिना टेंडर निबटारा करने को लेकर भी पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद कर्मी व डॉक्टर को रात 10.30 बजे जाने दिया गया।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम मंगलवार को पटना एम्स पहुंची। दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय से आयी इस टीम में दो अधिकारी शामिल थे। उन्होंने पटना एम्स के उपनिदेशक, प्रशासन के कार्यालय में तैनात कर्मी आशीष कुमार और हड्डी रोग विभाग में कार्यरत डॉ. प्रभात कुमार से पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना एम्स में हुई सामान एवं मेडिकल उपकरणों की खरीद में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में पूछताछ की गयी।
एम्स के उपनिदेशक (डीडीए) प्रशासन नीलोत्पल बल के कार्यालय में स्टेनो के पद पर आशीष कुमार तैनात हैं। जानकारी के अनुसार, पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गयी। सूत्रों के अनुसार, मेडिकल उपकरण की खरीद में केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने का आरोप है। इसके अतिरिक्त स्क्रैप के सामान का बिना टेंडर निबटारा करने को लेकर भी पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद कर्मी व डॉक्टर को रात 10.30 बजे जाने दिया गया।
कार्यकारी निदेशक ने कुछ भी बताने से किया इनकार
एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने इस संबंध में कोई जानकारी होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि किस मामले में पूछताछ हो रही है, केंद्रीय टीम से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसकी जानकारी उन्हें बुधवार तक मिल पाएगी।