CBI asks questions from aiims patna deputy director and doctor in corruption case AIIMS पटना के डिप्टी डायरेक्टर और डॉक्टर से CBI ने पूछे तीखे सवाल, उपकरण खरीद में घपले के बाद ऐक्शन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़CBI asks questions from aiims patna deputy director and doctor in corruption case

AIIMS पटना के डिप्टी डायरेक्टर और डॉक्टर से CBI ने पूछे तीखे सवाल, उपकरण खरीद में घपले के बाद ऐक्शन

  • सूत्रों के अनुसार, मेडिकल उपकरण की खरीद में केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने का आरोप है। इसके अतिरिक्त स्क्रैप के सामान का बिना टेंडर निबटारा करने को लेकर भी पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद कर्मी व डॉक्टर को रात 10.30 बजे जाने दिया गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 5 March 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
AIIMS पटना के डिप्टी डायरेक्टर और डॉक्टर से CBI ने पूछे तीखे सवाल, उपकरण खरीद में घपले के बाद ऐक्शन

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम मंगलवार को पटना एम्स पहुंची। दिल्ली स्थित सीबीआई कार्यालय से आयी इस टीम में दो अधिकारी शामिल थे। उन्होंने पटना एम्स के उपनिदेशक, प्रशासन के कार्यालय में तैनात कर्मी आशीष कुमार और हड्डी रोग विभाग में कार्यरत डॉ. प्रभात कुमार से पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना एम्स में हुई सामान एवं मेडिकल उपकरणों की खरीद में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में पूछताछ की गयी।

एम्स के उपनिदेशक (डीडीए) प्रशासन नीलोत्पल बल के कार्यालय में स्टेनो के पद पर आशीष कुमार तैनात हैं। जानकारी के अनुसार, पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गयी। सूत्रों के अनुसार, मेडिकल उपकरण की खरीद में केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने का आरोप है। इसके अतिरिक्त स्क्रैप के सामान का बिना टेंडर निबटारा करने को लेकर भी पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद कर्मी व डॉक्टर को रात 10.30 बजे जाने दिया गया।

ये भी पढ़ें:110 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां रिक्शे पर ले जाते दिखे चोर, करोड़ों की चोरी
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का मौका, 5000 से अधिक डॉक्टरों की होगी बहाली

कार्यकारी निदेशक ने कुछ भी बताने से किया इनकार

एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने इस संबंध में कोई जानकारी होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि किस मामले में पूछताछ हो रही है, केंद्रीय टीम से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसकी जानकारी उन्हें बुधवार तक मिल पाएगी।

ये भी पढ़ें:सरकार नहीं, नया बिहार बनाने के लिए मुझे आशीर्वाद दें; विधानसभा में बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:बिहार से चलेंगी यह पांच जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें, रूट और तारीख देेख लीजिए