chapra ssp stopped salary of 98 police officers who could not solve at least 2 cases बिहार के 98 पुलिस अफसर 2 केस भी नहीं सुलझा सके, SSP ने वेतन रोका, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newschapra ssp stopped salary of 98 police officers who could not solve at least 2 cases

बिहार के 98 पुलिस अफसर 2 केस भी नहीं सुलझा सके, SSP ने वेतन रोका

बिहार में 98 ऐसे पुलिस अफसरों पर गाज गिरी है जो 2 केस भी नहीं सुलझा सके। छपरा जिले में एसएसपी ने ऐसे पुलिस वालों पर ऐक्शन लिया है। एसएसपी ने इन सभी पुलिसवालों की सैलरी रोक देने का फरमान जारी किया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, छपराTue, 29 April 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के 98 पुलिस अफसर 2 केस भी नहीं सुलझा सके, SSP ने वेतन रोका

बिहार में 98 पुलिस अफसरों की सैलरी रोक दी गई है। दरअसल सारण जिले में मार्च में दो या दो से कम कांडों का निष्पादन करने वाले 98 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। एसएसपी ने ऐसे अधिकारियों को चिह्नित किया है। इनमें सबसे अधिक मुफ्फसिल थाने के 12 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।

दरियापुर, दाउदपुर व सहाजितपुर थाने के छह-छह, इसुआपुर के सात, सोनपुर, मकेर, एकमा व जनताबाजार थाने के चार-चार, हरिहरनाथ, भगवानबाजार, नयागांव, एएलटीएफ मढ़ौरा, गरखा नगर थाना, जलालपुर, रिविलगंज व कोपा के दो-दो अधिकारी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार का घूसखोर इंजीनियर! 2 लाख रुपये रिश्वत लेते निगरानी विभाग ने पकड़ा
ये भी पढ़ें:गोपालगंज गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने गोली मारी, यूपी की लड़की से हुई दरिंदगी

अवतारनगर, मढ़ौरा, परसा व गौरा के तीन-तीन, दिघवारा के पांच व पानापुर, मशरख, डेरनी, अकीलपुर, तरैया, डोरीगंज, मांझी, रसूलपुर, बनियापुर व खैरा के एक-एक पुलिस अधिकारी हैं। 18 अनुसंधानकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया है।

ये भी पढ़ें:अभी और रिमांड में झूलेगा संजीव मुखिया, EOU के बाद सीबीआई भी पूछताछ को तैयार
ये भी पढ़ें:पेपर लीक केस में EOU की रडार पर कई डॉक्टर, पैसों के लिए संजीव मुखिया के सॉल्वर