Chhath Festival Begins Amidst Poor Maintenance of Ghats in Sonpur व्रतियों ने किया नहाय- खाय, खरना आज, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhath Festival Begins Amidst Poor Maintenance of Ghats in Sonpur

व्रतियों ने किया नहाय- खाय, खरना आज

सोनपुर में चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है, जिसमें व्रतियों ने गंगा-गंडक में स्नान किया और प्रसाद ग्रहण किया। हालांकि, सोनपुर और पहलेजाघाट के कई छठ घाटों की मरम्मत और साफ-सफाई अब तक नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 1 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
व्रतियों ने किया नहाय- खाय, खरना आज

सोनपुर और पहलेजाघाट के कई छठ घाटों की अब तक नहीं हुई है मरम्मत और साफ- सफाई सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में नहाय- खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व चैती छठ का चार दिवसीय पवित्र अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गया। व्रतियों ने गंगा- गंडक नदियों में स्नान के बाद अरवा चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। नहाय- खाय में व्रतियों को कद्दू की सब्जी खाना अनिवार्य माना गया है। अनुमंडल क्षेत्र में आई बाढ़ और महंगाई के बाद भी व्रत को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। वही सोनपुर और पहलेजाघाट के कई छठ घाटों की अब तक मरम्मत व साफ- सफाई नहीं हुई है। बुधवार को छठ का दूसरा महत्वपूर्ण अनुष्ठान खरना है। सोनपुर का शहरी एवं ग्रामीण इलाका पूर्णत: छठमय हो चला है। हर गांव-आंगन से छठ के पवित्र गीत गूंजने लगे हैं। पूजा सामग्रियों की खरीददारी के लिए बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। गौतम चौक, गोला बाजार, स्टेशन गेट, रजिस्ट्री बाजार, महेश्वर चौक के अलावा सभी चौक- चौराहों पर पूजा सामग्री की दर्जनों अस्थाई दुकाने खुल गई हैं। गोला बाजार मंडी में तो अस्थाई दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिए जाने और बीच सड़क पर ट्रक तथा अन्य मालवाहक वाहनों को खड़ा कर माल लादने व उतारने के कारण अक्सर जाम लग जा रहा है। इससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।