कांग्रेस का झंडा अभियान को तेज करने का लिया संकल्प
छपरा में कांग्रेस भवन में सारण जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की बैठक हुई। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में ओबीसी समाज की भूमिका पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष हरेश कुमार यादव ने पिछड़े वर्ग के हक की हानि...

छपरा, एक संवाददाता। शहर के श्री नंदन पथ स्थित कांग्रेस भवन में सारण जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की बैठक मंगलवार को हुई । अध्यक्षता ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष हरेश कुमार यादव ने की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में ओबीसी समाज की महत्पूर्ण भूमिका विषय पर परिचर्चा की गई। जिलाध्यक्ष हरेश कुमार यादव ने पिछड़े वर्ग की हो रही हक़मारी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि बिहार में सरकार बदले वगैर इस समाज की हालत नहीं सुधरने वाली है। कांग्रेस पार्टी हीं राष्ट्रीय स्तर का एकमात्र पार्टी है जो सबका भलाई चाहती है । प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाई जा रही हर घर कांग्रेस का झंडा अभियान को और तेज करने का लोगों ने संकल्प लिया । मौके पर मालिक प्रसाद यादव, धर्मेंद्र कुमार धर्म, गिरजा प्रसाद राय, रंजन कुमार यादव, मुनिस्टर राय, हरिहर प्रसाद, राहुल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। रसोई गैस के कीमतों में अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि को लेकर जताई चिंता छपरा, एक संवाददाता। सामाजिक संगठन भारतीय युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमित नयन ने रसोई गैस की कीमतों में की गई अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि को लेकर चिंता जतायी है। उन्होंने केंद्र सरकार से यह फैसला वापस लेने का मांग की है। मालूम हो कि पिछले दिनों रसोई गैस सिलेंडर पर अतिरिक्त 50 रुपए से लोगों को काफी आर्थिक बोझ बढ़ेगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।