Dr B R Ambedkar s Ideals of Equality Celebrated at Jalalpur High School समतामूलक समाज के पक्ष में थे डॉ.आंबेडकर : वाई.बी.गिरि, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDr B R Ambedkar s Ideals of Equality Celebrated at Jalalpur High School

समतामूलक समाज के पक्ष में थे डॉ.आंबेडकर : वाई.बी.गिरि

जलालपुर हाईस्कूल में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर समारोह आयोजित किया गया। वरिष्ठ वकील वाई.बी.गिरी ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 27 April 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
समतामूलक समाज के पक्ष में थे डॉ.आंबेडकर : वाई.बी.गिरि

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर समतामूलक समाज के पक्षधर थे। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों को संविधान में बराबरी का हक दिया। यह बात जलालपुर हाईस्कूल में रविवार को डॉ.आंबेडकर की पखवारा जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील व जन सुराज के नेता वाई.बी.गिरी ने कही। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनके विचारों को अपना कर ही स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। इससे पहले उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। कार्यक्रम में डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा प्रखंड के किसी स्थान पर लगाने का निर्णय लिया गया। गायक धीरज धर्मेंद्र ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों का मनोरंजन किया। अध्यक्षता जेपी सेनानी कन्हैया प्रसाद सिंह तूफानी ने की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रमेश तिवारी, जदयू के वरीय नेता ललनदेव तिवारी, भाजपा के वरीय नेता उमेश तिवारी, राहुल मिश्रा, कृष्णा तिवारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम राय, सुनील गिरी, शिवजी राम, प्रशांत बाबा, डॉ. ब्रजेंद्र आजाद, सरपंच संजय राम, अशोक कुमार शर्मा, प्रो.पुण्यदेव राय सहित अन्य ने विचार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।