सोनपुर के गंगाजल में चार घरों में लगी आग
आग लगने से घर व उसमें रखे हजारों रूपए का सामान जला सूत्र। सोनपुर थाने के गंगाजल बड़का बगीचा गांव के वार्ड संख्या दो में शनिवार की शाम अचानक आग लग जाने से फूस के चार घर व उसमें रखे हजारों...

आग लगने से घर व उसमें रखे हजारों रूपए का सामान जला खाना बनाने के दौरान लगी आग ग्रामीणें के सहयोग से पाया गया आग पर काबू सोनपुर,संवाद सूत्र। सोनपुर थाने के गंगाजल बड़का बगीचा गांव के वार्ड संख्या दो में शनिवार की शाम अचानक आग लग जाने से फूस के चार घर व उसमें रखे हजारों रूपए मूल्य के सामान जल कर राख हो गए। खाना बनाने के दौरान आग लगना बताया गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही थेाड़ी देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आसपास के दर्जनों लोग एकत्र हो गए। दमकल भी पहुंच गया। दमकल और ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस संबंध में वहां के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक शर्मा ने बताया कि सोनपुर थाने के गंगाजल बड़का बगीचा गांव के वार्ड संख्या दो में खाना बनाने के दौरान सूरजदेव सिंह, सौरभ कुमार, चन्द्रदेव सिंह और विनोद कुमार सिंह के फूसनुमा घर में आग लग जाने से घर और उसमें रखे हजारों रूपए के सामान जल गए। सूचना पर दमकल और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। सोनपुर मंडल में मेगा टिकट जांच अभियान में 4083 बेटिकट यात्री धराए 29 लाख 06 हजार 99 रूपए की हुई वसूली सोनपुर,संवाद सूत्र। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की धड़- पकड़ के लिए डीआरएम के निर्देशन और सीनिययर डीसीएम के मार्गदर्शन मे लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसका बेहतर परिणाम भी दिख रहा है। मुख्यालय के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर,बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया आदि स्टेशनों पर शुक्रवार को मेल/ एक्सप्रेस, लोकल और स्पेशल ट्रेनों के एसी कोच, महिला व विकलांग कोच, पेंट्री कार में मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध वेंडरों की भी जांच की गई। इस टिकट जांच अभियान में 4083 बेटिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे भाड़े एवं जुर्माने के रूप में 29 लाख 06 हजार 99 रूपए की वसूली की गई। यह जानकारी सीनियर डीसीएम की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई। टिकट जांच अभियान आगे भी जारी रहेगी। सोनपुर मंडल रेल प्रशासन ने यात्रियों से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की है। टिकट चेकिंग अभियान में मंडल के सभी स्टेटिक स्क्वायड व स्लीपर के जांचकर्मी, वाणिज्य विभाग के अधिकारी, चेकिंग स्टॉफ और आरपीएफ के जवान शामिल थे। प्रशासन ने की शांतिपूर्ण वातावरण में ईद,छठ और रामनवमी मनाने की अपील सोनपुर में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक रामनवमी पर जुलूस में नहीं बजेगा डीजे सोनपुर,संवाद सूत्र। सोनपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार की दोपहर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की आयोजित बैठक में शांति व्यवस्था बनाये रखने और सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद, चैती छठ और रामनवमी मनाने की लोगों से अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ आशीष कुमार ने की। उन्होंने ईद, चैती छठ और रामनवमी पर शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और क्षेत्र में विधि- ब्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। एसडीओ और एसडीपीओ प्रीतेश कुमार ने बताया कि रामनवमी पर जुलूस निकालने के दौरान सड़कों पर डांस और डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवायी की जायेगी। विधि- ब्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस गश्ती के अलावा दंडाधिकारियों की तैनाती भी की गई है। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।