Free Enrollment for 729 Children Under Right to Education Act in Chapra District द्वितीय चरण : 729 बच्चों का हुआ चयन, निजी स्कूलों में मिलेगा मुफ्त दाखिला, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFree Enrollment for 729 Children Under Right to Education Act in Chapra District

द्वितीय चरण : 729 बच्चों का हुआ चयन, निजी स्कूलों में मिलेगा मुफ्त दाखिला

छपरा जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए 729 बच्चों के नि:शुल्क नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। चयनित बच्चों की सूची स्कूलों को भेजी गई है। सभी संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 26 April 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
द्वितीय चरण : 729 बच्चों का हुआ चयन, निजी स्कूलों में मिलेगा मुफ्त दाखिला

छपरा ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जिले के निजी विद्यालयों में 729 बच्चों के नि:शुल्क नामांकन के लिए द्वितीय चरण का रैंडमाइजेशन शुक्रवार को पूरा कर लिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) प्रियंका रानी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के आधार पर चयनित बच्चों की सूची तैयार कर विद्यालयों को भेज दी गई है। उन्होंने निर्देश दिया है कि विद्यालय चयनित बच्चों के माता-पिता से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर नामांकन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें। साथ ही, विद्यालय परिसर में चयन सूची चस्पा कर सूचना सार्वजनिक करना अनिवार्य होगा। बताया गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब व वंचित वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का प्रावधान है। इस क्रम में नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए रैंडमाइजेशन की व्यवस्था की गई थी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों समेत सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। आरपीएफ ने महिला कोच में यात्रा करते हुए 15 लोगों को पकड़ा मशरक। मशरक - छपरा रेलखण्ड पर एक्सप्रेस व सवारी ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल मशरक द्वारा अभियान चलाकर महिला कोच में अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह अभियान महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से वरीय अधिकारियों के आदेश पर मशरक प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन के निर्देशन में किया गया। उपनिरीक्षक सरोज कुमार, सहायक उपनिरीक्षक रमेश केरकेट्टा,हेड कांस्टेबल रामचंद्र राय,मुकेश कुमार सिंह शामिल रहे। रेल पुलिस ने गाड़ी संख्या 15113 गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 55109 और 55110 थावे- सीवान पैसेंजर ट्रेन मे एक सप्ताह तक इस अभियान को चलाया। बिहार सीनियर महिला हैंडबॉल टीम का चयन 28 को छपरा में मशरक। गुजरात के भुज में 20 से 25 मई तक आयोजित 54 वी सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का चयन 28 अप्रैल को सारण जिला मुख्यालय अवस्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा में होगा। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने दी । उन्होंने बताया कि उक्त चयन ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिला खिलाड़ी को आधार कार्ड व फोटो लेकर आना है। निर्धारित तिथि को अपराह्न एक बजे तक खिलाड़ियों को सीपीएस स्कूल के प्रबंधक डॉ विकास कुमार सिंह को रिपोर्ट करेंगे। ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता में चयनित महिला खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर सारण जिला हैंडबॉल संघ के देखरेख में संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा बनियापुर में एक पखवाड़े तक आयोजित की जाएगी। ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के प्रभारी सारण जिला हैंडबॉल के चेयरमैन सह सीपीएस ग्रुप के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह होंगे। सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित फोटो11: शहर के लक्ष्मी नारायण लाइब्रेरी में शनिवार को बैठक करते प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी छपरा, एक संवाददाता। सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक लक्ष्मी नारायण लाइब्रेरी में शनिवार को हुई। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव व संचालन प्रधान सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में 2003-05 का डीपीई प्रशिक्षित का अंतर वेतन का भुगतान,एचआर एमएस ऑनबोर्डिंग से शिक्षकों का चार महीनों का लंबित वेतन भुगतान , नगर आवास भत्ता का भुगतान,एरियर का भुतान,विशिष्ट शिक्षकों का फिकसेशन, इपीएफ का बकाया भुगतान, 34,540 सहायक शिक्षकों का स्नातक प्रोन्नती देने,टीसी कांउटर साइन उगाही को बंद करने समेत कई मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। उक्त बैठक में संजय कुमार राय,शिखा सिन्हा,अजित सिंह, शोभनाथ शोभास्कर,अजय कुमार,नीरज कुमार सिंह, सुमन प्रसाद,उमेश यादव, मुकेश कुमार, निरंजन सिंह उर्फ़ भुटु सिंह,मोहमद क़ासिम, अजित यादव, कमलेश कुमार, राजकिशोर राय , उदय कुमार, केशव नारायण यादव, संतोष कुमार, बिनोद कुमार,अरुण प्रसाद, विशाल शर्मा, श्यामबिहारी यादव, सुशील कुमार,संजय सिंह,मुन्ना कुमार राय ,भीष्म यादव ,विजय राम ,संजय कुमार व अन्य मौजूद थे। पहलगाम की आतंकी हमले के विरोध में निकला कैंडिल मार्च दाउदपुर(मांझी)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में शुक्रवार की शाम राजद नेता गुड्डू कुशवाहा के नेतृत्व में युवाओं के द्वारा कोहड़ा बाजार में कैंडिल मार्च निकाला गया। इस दौरान आतंकियों के हमले को कायराना बताते हुए गुड्डू कुशवाहा ने तीव्र भत्र्सना की। मार्च में राजेश कुशवाहा, अजय वर्मा, डॉ. मनोज प्रसाद, अखिल पूरी, अर्जुन गुप्ता, आजाद खान, विनय कुशवाहा, विपुल गुप्ता, मोनू खान, विजय सिंह, पप्पू प्रसाद, शाहबाज खान आदि शामिल थे। वहीं मांझी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मांझी के नरपलिया मोड से प्रखंड मुख्यालय तक कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों श्रद्धांजलि दी। कैंडिल मार्च में निशांत सिंह, नागेंद्र ठाकुर, शुभम गुप्ता, आकाश बजरंगी, अनुज सिंह, आकाश सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।