Grand Kalash Yatra for Akhand Ashtayam in Baniyapur पिपरा में अष्टयाम के लिए निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल हुए नर-नारी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Kalash Yatra for Akhand Ashtayam in Baniyapur

पिपरा में अष्टयाम के लिए निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल हुए नर-नारी

पेज चार की बॉटम रा रत्नाकर शिव मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम के पूर्व विशाल कलश यात्रा शनिवार को निकाली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु महिला और पुरुषों ने लिया भाग। महिला पुरुष श्रद्धालु...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 8 Feb 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
पिपरा में अष्टयाम के लिए निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल हुए नर-नारी

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखण्ड के पिपरा रत्नाकर शिव मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम के पूर्व विशाल कलश यात्रा शनिवार को निकाली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु महिला और पुरुषों ने लिया भाग। महिला पुरुष श्रद्धालु सहाजितपुर पोखर से जलभरी कर बैंड बाजे के साथ मंदिर परिसर पहुंचे थे। आचार्य उत्तम तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा की शुरआत की गयी । रंग विरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालुओं द्वारा रामनाम की जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ था। यजमान अखिलेन्द्र सिंह ने बताया कि बीते 21 वर्षों से स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अखंड अष्टयाम का आयोजन किया जाता है। क्षेत्र वासियों के कल्याण की कामना को लेकर मंदिर परिसर में अष्टयाम के आयोजन की शुरुवात की गई थी। जिसके बाद एक समिति का गठन किया गया। इसी समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह के आयोजन किया जाता है। पूजा समिति में बिपिन सिंह, अभय सिंह, सोनू सिंह, प्रभात सिंह, अर्जुन सिंह, अनिल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शांतिपूर्ण अष्टयाम के आयोजन के लिए काफी सक्रिय रहे। जलालपुर में हनुमानजी का हुआ पुष्पाधिवास, नगर परिभ्रमण आज जलालपुर, एक प्रतिनिधि। जलालपुर बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में चल रहे हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमान जी व शिव परिवार की मूर्तियों का पुष्पाधिवास पूजा अर्चना के साथ किया गया। वहीं रविवार को हनुमानजी व शिव परिवार की प्रतिमाओं का नगर परिभ्रमण धूमधाम से कराया जाएगा। यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष चंदन तिवारी, रवि पुजारी, रंजन तिवारी, चुलबुल सिंह भूमिहार, विजय गुप्ता, मुकेश भारती, विकास सिंह व अन्य ने बताया कि 10 फरवरी को नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तथा 11 फरवरी को यज्ञ का समापन किया जाएगा। वहीं यज्ञ में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु भक्त यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं तथा रात में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला की मनोरम झांकी व प्रस्तुत की जा रही है। पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए जुट रही हैं श्रद्धालुओं की भीड़ 7 - बिशुनपुरा- कला के खुटकढ़वा में यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते श्रद्धालु दाउदपुर(मांझी)। बिशुनपुरा-कला खुटकढ़वा स्थित प्रसिद्ध बाबा गोपालेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में चल रहे पांच दिवसीय अंचल हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ में प्रतिदिन आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा एवं पूजा अर्चना कर रहे हैं। अनुष्ठान स्थल पर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। यहां मिठाई, प्रसाद व सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने समेत विभिन्न तरह की लगी दुकानें तथा झूले लगने से मेला जैसा दृश्य बना हुआ है। प्रतिदिन दोपहर और संध्या पहर को श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए प्रवचन का आयोजन किया गया है। वहीं यज्ञ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजन समिति के द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है। आपसी प्रेम व सदभाव से घरों में लक्ष्मी का वास तरैया, एक संवाददाता। तरैया रामबाग में आयोजित महायज्ञ में सातवें दिन के रात्रि में अपने प्रवचन के क्रम में बनारस के स्वामी संदीपाचार्य महाराज ने कहा कि आपसी प्रेम व सदभाव से घरों में लक्ष्मी का वास होता है। परिवार में सदस्यों के बीच शक उत्पन्न होने विकास अवरुद्ध होता हैं। पति पर शक करने वाली पत्नी कभी खुशहाल नहीं रहती है । एक बार आदिशक्ति पार्वती अपने स्वामी भोले नाथ की बात टालकर सीता की खोज में भटक रहे पुरुषोत्तम राम के समक्ष सीता का रूप धारण कर पहुंची। श्रीप्रभु राम ने माते संबोधन कर नमस्कार किया जिससे मां पार्वती की हार का सामना करना पड़ा। कोपा में मारुति नन्द महायज्ञ के लिए निकला कलश यात्रा 15 कोपा में मारुति नन्द महायज्ञ के लिए निकला भब्य कलश यात्रा कोपा । प्रखण्ड के कोपा थाना क्षेत्र के समहोता में मारुति नन्द यज्ञ के लिए शनिवार की सुबह जलभरी के लिए कलश शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल हजारों महिला, पुरुष और बच्चे जय हनुमान का जयघोष कर रहे थे। जय श्रीराम के नारे से आसमान गूंज रहा था। शनि मंदिर से सटे हुए पंचमुखी हनुमान जी की बहुत ही सुंदर मूर्ति है। हनुमान मंदिर के स्थापना के वर्षगांठ के अवसर पर पांच दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ का आयोजन किया गया है। कलश शोभायात्रा शनि और पंचमुखी हनुमान मंदिर रामघाट से आगे बढ़ी तो सबसे पहले पहले पयहारी धाम पहुंची। फिर,कोपा सम्होता स्टेशन पथ से होते हुए संकटमोचन मंदिर कोपा आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।