सुतिहार में अखंड अष्टयाम के लिए निकाली गई कलश यात्रा
4 दरियापुर के सुतिहार नवादा में आयोजित होने वाले अखंड अष्टयोजित होने वाले अखंड अष्टयाम के लिए मंगलवार को निकाली गई कलश यात्रा में शामिल पूर्व मंत्री चंद्रिका राय व अन्य श्रद्धालु पेज चार की बॉटम ...

दरियापुर।प्रखंड के सुतिहार नवादा में आयोजित होने वाले अखंड अष्टयाम को लेकर श्रद्धालुओं ने मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली।सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु गाजे -बाजे के साथ सुतिहार मठियां स्थित सुखमयी नदी के तट पर पहुंचे। इसके बाद वहां कलश में जलभरी की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अष्टयाम मंडप में स्थापित किए।कलश यात्रा में हाथी,घोड़े व रथ आकर्षण का केंद्र बना रहा।कलश यात्रा में पूर्व मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय,जिला पार्षद प्रीति राज,समाजसेवी राजकिशोर प्रसाद यादव,ब्यास सतीश राय,किशोर राय,हीरालाल राय,धर्मेंद्र कुमार,राधा राय,विश्वनाथ राय,विभा देवी,गुड़िया देवी,पुकार राय,पाना राय,मोहर राय,अवधेश राय,आशा देवी,प्रियंका कुमारी,गुड़िया कुमारी आदि ने भाग लिया।पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से जहां सामाजिक सौहार्द बना रहता है वहीं लोगों का अध्यात्म की ओर झुकाव भी होता है जिससे आदमी के आहार,विचार व व्यवहार में शुद्धता बनी रहती है। साथ लगाएं हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन जलालपुर। प्रखंड के सम्होता गांव में हनुमान के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन आचार्य मार्कण्डेय चौबे और देवानंद तिवारी ने कराया। मौके पर शंभूनाथ सिंह, संन्यासी स्वामी विजय मूर्ति सरस्वती, मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह, प्रभुनाथ सिंह, कुंदन कुमार श्रॉफ, कामाख्या नारायण यादव, गिरीश प्रसाद सिंह, देवनाथ सिंह, कुंदन कुमार सिंह व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।