गोपाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व महावीर पूजा को लेकर कलशयात्रा
फोटो- 8 दिघवारा के हराजी गांव स्थित गोपाल मंदिर की प्राण को लेकर कलश यात्रा मे शामिल श्रद्धालु के उस पार वृंदावन हराजी मुहल्ले में नवनिर्मित गोपाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं महावीर पूजा को लेकर...

दिघवारा निज संवादाता। प्रखंड की हराजी पंचायत में रेलवे लाइन के उस पार वृंदावन हराजी मुहल्ले में नवनिर्मित गोपाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं महावीर पूजा को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर परिसर से हाथी, घोड़ा, बैंड बाजे के साथ भक्तिमय गीतों की गूंज के बीच कलश यात्रा निकाली गई जो धारीपुर,आमी मोड़,कर्मवारी पट्टी के रास्ते आमी के अंबिका भवानी घाट पहुंचा जहां पुजारी पांचू गोपाल के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं द्वारा गंगा नदी से जलभरी की गई और पुनः श्रद्धालु आमी मुख्य द्वार के रास्ते मंदिर परिसर लौटे जहां सभी कलशों को स्थापित किया गया। इसके बाद महावीर पूजा शुरू हुई। आयोजकों ने बताया कि समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित हो रहे इस पूजन कार्यक्रम में रविवार को मूर्ति का नगर भ्रमण करवाने के साथ पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश के साथ अष्टयाम शुरू होगा । सोमवार को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ अष्टयाम की समाप्ति होगी और भव्य भंडारे का आयोजन होगा। सोमवार की देर रात्रि रामाशंकर सिंह व सुरेश तिवारी के बीच रामायण व दो गोला प्रोगाम का आयोजन किया जाएगा। बालाजी भगवान को कराया गया नगर परिभ्रमण फोटो- 2 - भटगाई गांव में बालाजी महायज्ञ में बालाजी भगवान की नगर परिक्रमा तरैया। प्रखंड के भटगांई गांव स्थित श्रीनाथ बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव सह बालाजी महायज्ञ को ले गाजे बाजे के साथ बालाजी भगवान की डोली में मूर्ति रखकर नगर परिभ्रमण कराया गया । यज्ञ स्थल भटगाई से चलकर संग्रामपुर,रसीदपुर, मोलनापुर,रामपुर महेश,पचरौर होते हुये यज्ञ स्थल पहुंचा।उक्त जुलूस में हजारों की संख्या में महिला ,पुरुष,युवा सहित श्रद्धालुगण शामिल थे।उक्त परिभ्रमण में जयघोष से गांव गूंज उठा । उध प्रवचन करते हुए काशी से आये आचार्य रामपुकार जी महाराज ने कहा कि ईश्वर के स्मरण से मानव का शरीर,मन तन शुद्ध हो जाता है। इसलिए मानव को सारे कार्यों के निष्पादन के बाद भगवान की आराधना करनी चाहिए। सांसद सीग्रीवाल ने किया यज्ञ के आचार्यों को सम्मानित फोटो- 9- जलालपुर के मंगोलापुर में यज्ञ के आचार्यों को सम्मानित करने के बाद सांसद सीग्रीवाल व अन्य जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के मंगोलापुर शिव मंदिर पर चल रहे श्री मारुति महायज्ञ सह रामकथा के आयोजन में शनिवार को बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पहुंचे तथा यज्ञ के आचार्यों को सम्मानित किया। उन्होंने यज्ञ के आचार्य पंडित यदुनंदन पाठक, रामाधार पाठक, सुधांश पांडेय, प्रिन्स मिश्र, अभिजित मिश्र, राधेश्याम पांडेय, गोलू बाबा तथा योगेंद्र पांडेय को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यज्ञ में असीम शक्ति है। यह हमारी सनातन संस्कृति है। मौके पर यज्ञ के संयोजक उमेश तिवारी, जदयू के वरीय नेता ललनदेव तिवारी, धनजी तिवारी, हरेंद्र तिवारी, अजय तिवारी, पंकज तिवारी, राजू तिवारी, राकेश तिवारी, जितेंद्र तिवारी, अरुण तिवारी व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।