Local Administration Repairs Broken Urinal After Public Outcry in Parsa परसा हाई स्कूल चौक पर यूरिनल की कराई गई मरम्मत, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLocal Administration Repairs Broken Urinal After Public Outcry in Parsa

परसा हाई स्कूल चौक पर यूरिनल की कराई गई मरम्मत

हिंदुस्तान असर र के निर्देश के बाद उक्त टूटे पड़े यूरिनल की सीढ़ी नुमा स्लैब ठीक करा दिया गया। यूरिनल की मरम्मत हो जाने से हाई स्कूल चौक के पास से आने जाने वाले राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 4 Jan 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
परसा हाई स्कूल चौक पर यूरिनल की कराई गई मरम्मत

परसा,एक संवाददाता। परसा नगर पंचायत के हाई स्कूल चौक पर कई माह से टूटे पड़े यूरिनल की खबर प्रकाशित होने के बाद नगर प्रशासन ने संज्ञान लिया और ईओ रजनीश कुमार के निर्देश के बाद उक्त टूटे पड़े यूरिनल की सीढ़ी नुमा स्लैब ठीक करा दिया गया। यूरिनल की मरम्मत हो जाने से हाई स्कूल चौक के पास से आने जाने वाले राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को इस यूरिनल का लाभ मिलना शुरू हुआ। मालूम हो कि कई माह से टूटे पड़े यूरिनल की खबर को परसा आपके अपने अखबार ने 27 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया एवं इसकी मरम्मत करा दी गई। हाई स्कूल चौक स्थित स्थानीय दुकानदारों में अखिलेश पंडित उर्फ उस्ताद जी,किशोर कुमार, सुबोध कुमार,विनय कुमार,पिंटू कुमार,करुणा शंकर श्रीवास्तव,कुंदन सिंह,अमित कुमार,कमलेश कुमार सहित कई ने यूरिनल की मरम्मत कराए जाने में अखबार की भूमिका एवं पहल के प्रति आभार जताया और कहा कि यदि हिंदुस्तान अखबार ने इस खबर को नहीं उठाया होता तो शायद नगर प्रशासन इसकी मरम्मत नहीं कराती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।