NBPDCL Launches Campaign for Electricity Bill Recovery and Crackdown on Illegal Usage बकाया बिजली बिल की राशि जमा नहीं की तो कटेगी बिजली, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsNBPDCL Launches Campaign for Electricity Bill Recovery and Crackdown on Illegal Usage

बकाया बिजली बिल की राशि जमा नहीं की तो कटेगी बिजली

काफी दिनों से बिजली बिल बकाया रखने वालों से अभियान चला वसूली करेगी एनबीपीडीसीएल चार की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने सारण डिवीजन में विशेष बिल संग्रहण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 9 April 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
बकाया बिजली बिल की राशि जमा नहीं की तो कटेगी बिजली

काफी दिनों से बिजली बिल बकाया रखने वालों से अभियान चला वसूली करेगी एनबीपीडीसीएल अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करते धराए तो होगी कार्रवाई छपरा, नगर प्रतिनिधि। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने सारण डिवीजन में विशेष बिल संग्रहण और विच्छेदन अभियान चलाने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं की सुविधा बढ़ाने के साथ ही राजस्व संग्रहण तेज करना है। नये वितीय वर्ष में बकाया वसूली को गति देने और एग्रीगेट टेक्निकल एंड कॉमर्शियल लॉस को कम करने पर जोर दिया जाएगा। एनबीपीडीसीएल के लिए रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत एटीएंडसी लॉस को 16 फीसदी तक लाने का लक्ष्य रखा गया है। यह लक्ष्य हासिल करना भारत सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए जरूरी है। अभियान के तहत उन उपभोक्ताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिल भुगतान किया था, लेकिन 2024-25 में एक भी बिल जमा नहीं किया। पिछले तीन महीनों से लगातार बिजली बिल नहीं भरने वाले और जिनका बकाया 5000 रुपये से अधिक है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित कर वसूली की जाएगी। औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए 100 फीसदी बकाया भुगतान अनिवार्य होगा। भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति महीनों से बाधित है और उन्होंने अब तक बिल जमा नहीं किया, रिचार्ज नहीं कराया, उनके परिसर का निरीक्षण होगा। अवैध रूप बिजली उपयोग करने वालों कार्रवाई की जाएगी स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेगी कंपनी नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों को सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। हर क्षेत्र में विशेष बिल संग्रहण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने लंबित बिजली बिलों का भुगतान करें, ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो। गैर-भुगतान वाले क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाई जाएगी और अभियान की नियमित समीक्षा होगी। सरकारी विभागों में लाखों का बिल बकाया सारण में बिजली बिल जमा करने में सरकारी विभागों की लापरवाही भी एक गंभीर समस्या है। कई सरकारी कार्यालयों पर बिजली विभाग का लाखों का बिल बकाया है, और नोटिस के बावजूद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। कई सरकारी कार्यालयों ने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है, जिससे बिजली विभाग को वित्तीय नुकसान हो रहा है। जिले के सरकारी विभागों पर बिजली बिल का बकाया बढ़ता जा रहा है, जिससे बिजली विभाग पर वित्तीय दबाव बढ़ रहा है। आमतौर पर बिजली बिल बकाए के मामले में बिजली विभाग आम उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाता है। बिजली उपभोक्ता सुधीर कुमार ने कहा कि आम उपभोक्ता से बकाया राशि की वसूली के लिए नोटिस से लेकर कई तरह के कठोर कदम उठाए जाते हैं लेकिन, जिले के कई सरकारी विभागों पर यही सख्ती काम नहीं आ रहस है। इससे बकाया बिजली बिल की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। बिजली कम आपूर्ति से ट्रांसफार्मरों पर बढ़ा लोड ट्रांसफॉर्मरों से फ्यूज उड़ने की समस्या अधिक हो रही गर्मी बढ़ने के साथ ही एकाएक बिजली की खपत भी बढ़ी छपरा, नगर प्रतिनिधि। गर्मी शुरू होते ही जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक दिन-प्रतिदिन बिजली संकट गहराता जा रहा है। कभी सुपरग्रिड से आपूर्ति कम तो कभी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटने से उपभोक्ता परेशान हैं। इसके अलावा ट्रांसफॉमरों पर लोड बढ़ने की समस्या भी गहरा गई है। लोड बढ़ते ही फ्यूज उड़ने की शिकायत आने लगी है। जिस दिन गर्मी अधिक होती है, उस दिन ट्रांसफॉर्मरों से फ्यूज उड़ने की समस्या अधिक होती है। सामान्य दिनों में 60-70 फ्यूज कॉल के मामले सामने आते थे, जो अब बढ़कर 100-125 हो गये हैं। ऐसी समस्या कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर अधिक है।विभाग से जुड़े एक इंजीनियर ने बताया कि एक ट्रांसफॉर्मर पर जितना लोड होना चाहिए, उससे 15 से 20 फीसदी तक ज्यादा कनेक्शन है। गर्मी बढ़ने पर एसी, कूलर, पंखा आदि अधिक चलने लगते हैं, जिससे ट्रांसफॉर्मर पर एकाएक लोड बढ़ता है। रात में बढ़ जाती है डिमांड जानकारी के मुताबिक, करीब एक सप्ताह से जिले को सुपरग्रिड से भी बिजली कटौती कर मिल रही है। हाल के दिनों में रात के समय बिजली की डिमांड बढ़ने की बात सामने आ रही है। इससे कई फीडरों को रोटेशन पर संचालित किया जा रहा है। हालांकि बिजली कंपनी का दावा है कि सारण में पिक आवर में जितनी बिजली की खपत होती है, उतनी बिजली की आपूर्ति हो रही है। गर्मी बढ़ने के साथ डिमांड में और बढ़ोतरी की बात कही जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।