पूर्वोत्तर युवा महोत्सव के लिए जेपीयू के दो स्वयंसेवकों का चयन
सिक्किम सरकार और भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 17 से 20 मार्च तक पूर्वोत्तर युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा के अजीत कुमार और...

छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिक्किम सरकार के सहयोग से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा 17 से 20 मार्च तक सिक्किम (गंगटोक) में पूर्वोत्तर युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय से एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा के अजीत कुमार और राजेंद्र कॉलेज की पुनीता कुमारी का चयन किया गया है। विदित हो कि उक्त दोनों स्वयंसेवक पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 में भाग भी लिए थे। एनएसएस स्वयंसेवक अजित कुमार के चयन पर गंगा सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।