इसुआपुर पुलिस ने 20 किलो गांजा किया जब्त
इसुआपुर पुलिस ने निपनिया गांव के पास एक खेत से 20 किलो गांजा बरामद किया है। थानाध्यक्ष कमल कुमार राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। हालांकि, गांजे के व्यापारी का पता नहीं चल सका...

इसुआपुर, एक संवाददाता। इसुआपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के निपनिया गांव के प्राथमिक विद्यालय यादव टोला के पास एक खेत में रखे 20 किलो गांजा बरामद किया है। इस बावत थानाध्यक्ष कमल कुमार राम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि निपनिया में 20 किलो गांजा रखा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस बताए हुए स्थान पर पहुंची तथा 10-10 किलो का दो बंडल गांजा बरामद किया। हालांकि गांजे के व्यापारी के नाम का पता नहीं चल सका है। इसलिए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं मामले की तहकीकात की जा रही है। जिससे धंधेबाज का पता लगाया जा सके। मढ़ौरा डाकघर में बीमा शिविर का आयोजन मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय प्रधान डाकघर मढ़ौरा के प्रांगण में शनिवार को डाक विभाग द्वारा डाक जीवन बीमा के 142 वी वर्षगांठ के मौके पर डाक जीवन बीमा कैम्प लगाया गया। इस डाक जीवन बीमा (पी. एल.आई.) व ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आर. पी.एल.आई.) शिविर का शुभारंभ मढ़ौरा के डाकपाल सचिदानंद शर्मा एवं सहायक डाक अधीक्षक दीपक साह ने कर्मचारियों के साथ केक काटकर किया | यह शिविर अगले 8 फरवरी तक चलेगा। इस शिविर 19 वर्ष से 55 वर्ष की आयु वाले सभी योग्य नागरिक इन बीमा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे | इस शिविर में करीब 24 लोगो का 02 करोड़ 15 लाख का बीमा किया गया। शनिवार से मढ़ौरा प्रधान डाकघर में यहा के आम नागरिकों को बीमा के साथ-साथ बचत खाता, पीपीएफ खाता,महिला सम्मान निधि खाता, सुकन्या खाता के अलावा अन्य डाकघर बचत योजनाओ से जोड़ने का भी कार्य शुरू किया गया जो पूरे फरवरी माह तक विशेष रूप से चलेगा। इस मौके पर मढ़ौरा के डाकपाल सच्चिदानंद शर्मा ने आम लोगो को डाकघर की इन लाभकारी योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर उक्त पदाधिकारियों के अलावा डाककर्मी व शिविर में आम लोग मौजूद थे। -- बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया : विधायक छपरा। विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहायक बनेगा। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी का बजट है। यह गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में नंबर एक पहुंचने में सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, एक दूरदर्शी बजट है। जो विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार साबित होगा। आत्मनिर्भर भारत का यह बजट स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव बनेगा। इस बजट में देश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।