डिफेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में रिविलगंज टीम को खिताब
दाउदपुर में हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के मैदान पर डिफेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में रिविलगंज ने गुर्दाहां को हराया। रिविलगंज ने पहले गेंदबाजी करते हुए गुर्दाहां को 60 रन पर ऑल आउट किया और...

दाउदपुर(मांझी)। नगर पंचायत मांझी स्थित हरदेव यादव कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार की रात चार दिवसीय डिफेंस प्रीमियर लीग मैच सीजन दो क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल मैच में रिविलगंज ने गुर्दाहां टीम को हराया। रिविलगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुर्दाहाँ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में ऑल आउट होकर 60 रन का लक्ष्य दिया। जबाब में रिविलगंज की टीम ने अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर चार रन बनाकर 60 रन का लक्ष्य पूरा कर कप पर कब्जा जमा लिया। बेस्ट बॉलर का खिताब कृष्णा को,मैन ऑफ द मैच रंजीत यादव उर्फ भुअर को,मैन ऑफ द सीरीज जासिर को तथा बेस्ट फील्डर का खिताब गेन्दू को दिया गया। इससे पहले डिफेंस प्रीमियर लीग मैच का विधिवत उद्घाटन ई.सौरभ सन्नी ने किया। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। मौके पर रंजन शर्मा,गुड्डू शुक्ला,अंजनी शर्मा,लाल बाबू चौधरी,शम्भू यादव,धर्मेन्द्र यादव,अशोक यादव,लक्ष्मण शर्मा,गौतम शर्मा तथा राहुल यादव समेत सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे। समारोह का संचालन संजय कुमार यादव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।