डाक कर्मचारियों ने कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका: सीग्रीवाल
वार्षिक अधिवेशन में जुटे डाक कर्मचारी छपरा, एक संवाददाता। सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में भी डाक विभाग के कर्मचारियों ने अपनी निष्ठा व सेवा भावना से लोगों के...

छपरा, एक संवाददाता। सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में भी डाक विभाग के कर्मचारियों ने अपनी निष्ठा व सेवा भावना से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया है। वे रविवार को छपरा प्रधान डाकघर परिसर में आयोजित राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने डाक कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में डाककर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा दी, जो वाकई अनुकरणीय है। सांसद ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं के सामान ही डाकघर भी अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन ढंग से निर्वहन कर रहा है। प्रधानमंत्री की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने में डाक विभाग की भूमिका सराहनीय रही है।चाहे वह घर-घर दवाएं पहुंचाना हो या तिरंगा अभियान को जन-जन तक ले जाना हो।कार्यक्रम के दौरान सांसद सीग्रीवाल ने सारण के प्रवर डाक अधीक्षक द्वारा कर्मचारियों के साथ किए जा रहे दुव्र्यवहार पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने पूर्व में भी डाक अधीक्षक की शिकायत सदन में उठाई थी और आगे भी कर्मचारियों के हित में हरसंभव कदम उठाऊंगा। कुछ अधिकारी पद पर बैठते ही अवैध रूप से धन-संपत्ति अर्जित कर रहे हैं जिसकी जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अंत में उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे हर परिस्थिति में डाक कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।सर्कल सचिव प्रेरित कुमार ने कहा कि डाक अधीक्षक की मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी।ट्रांसफर-पोस्टिंग व अवैध वेतन कटौती की जांच की मांग की।इस दौरान अध्यक्ष पद पर राजेंद्र राम,सचिव पद के लिए जयशंकर ओझा, राजीव कुमार सिंह को ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी,आशीष भारती ,अजहर अंसारी, मनोज कुमार सिंह के अलावा लाल बाबू शाह, कुमार संदीप ,रणधीर कुमार सिंह ,राजेश कुमार ,विप्लव कुमार ,प्रभाकर कुमार सिंह का चयन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।