Special Development Camps Launched for Scheduled Castes and Tribes in Chhapra Under Dr Ambedkar Comprehensive Service Campaign विशेष शिविर में लाभुकों को दिया गया सरकारी योजनाओ का लाभ, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSpecial Development Camps Launched for Scheduled Castes and Tribes in Chhapra Under Dr Ambedkar Comprehensive Service Campaign

विशेष शिविर में लाभुकों को दिया गया सरकारी योजनाओ का लाभ

आम्बेडकर जयंती पर महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का अयोजन र महादलित टोला में लगे विशेष शिविर में महिला लाभुक को विवाह सहायता का चेक देते डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, डीआरडीए डायरेक्टर कयूम अंसारी व...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 14 April 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
विशेष शिविर में लाभुकों को दिया गया सरकारी योजनाओ का लाभ

छपरा, नगर प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत महादलित विकास मिशन के तत्वावधान में जिला प्रशासन के स्तर पर सोमवार को जिला के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य उन टोलों में विकास योजनाओं का अध्ययन, वंचित व पात्र लोगों को लाभ दिलाना और लोगों की आकांक्षाओं को जानना है। इसकी शुरुआत भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सदर छपरा प्रखंड के तेनुआ पंचायत महतो मुसहरी महादलित टोला में हुई। प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल की उपस्थिति में विशेष विकास शिविर का अयोजन किया गया। इस अभियान के तहत सभी महादलित टोलों में एक-एक कर शिविर का अयोजन किया जायेगा। शिविर का आयोजन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जायेगा। प्रत्येक महादलित टोले के लिये एक नोडल अधिकारी रहेंगे। साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित प्रखंड-पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। महतो मुसहरी टोला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के कार्यों व जीवनी की चर्चा करते हुये कहा कि बाबासाहेब ने न सिर्फ वंचितों व दलितों के उत्थान के लिये मार्ग प्रशस्त किया बल्कि संविधान के निर्माण में भी सर्वोपरि भूमिका अदा की। इससे पूर्व बाबासाहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। विकास शिविर में प्रभारी जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र,देय लाभ का वितरण किया। लाभुकों के बीच ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, श्रम संसाधन विभाग के तहत विवाह योजना के लाभ का डमी चेक, समाजकल्याण विभाग की योजना के तहत चश्मा वितरण, उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर के आयोजन से पूर्व के सर्वे के आधार पर शिविर में पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया। शेष वंचित लोगों को निर्धारित प्रक्रिया को पूर्ण कर लाभान्वित किया जायेगा। विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 22 तरह की योजनाओं-सेवाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को दिया जा रहा है। इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।