Teachers Honor Retiring BEO Yugal Kishore Singh at BRC Ceremony परसा बीआरसी में बीईओ को किया गया सम्मानित, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTeachers Honor Retiring BEO Yugal Kishore Singh at BRC Ceremony

परसा बीआरसी में बीईओ को किया गया सम्मानित

बीआरसी परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कई निजी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। बीईओ युगल किशोर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उपस्थित शिक्षकों ने उनके योगदान की सराहना की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 30 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
परसा बीआरसी में बीईओ को किया गया सम्मानित

परसा,एक संवाददाता। बीआरसी परिसर में दोपहर बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रखंड के उच्च माध्यमिक,माध्यमिक,प्राथमिक एवं नवसृजित सहित कई निजी विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित हुए। बीईओ युगल किशोर सिंह के बुधवार को सेवानिवृत होने पर उपस्थित शिक्षक वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने कभी किसी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अहित नहीं पहुंचाया एवं सभी के लिए मार्गदर्शक बने रहे। करीब 5 वर्षों तक के सेवाकाल के दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही शैक्षिक गतिविधियों से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित होने के लिए लगातार मॉनिटरिंग भी करते रहें एवं इसका लाभ अधिकांश छात्र-छात्राओं को भी मिला।उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें अंग वस्त्र, शॉल,भागवत गीता,स्मारक व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कुछ

पल के लिए माहौल बिल्कुल भाव विभोर सा हो गया। मंच संचालन जियाउल हक हाशमी ने किया।एमडीएम प्रभारी मुस्लिम अंसारी,हाई स्कूल परसा के एचएम जयशंकर गुप्ता,बाजितपुर हाई स्कूल के एचएम विकास कुमार,पचरुखी हाई स्कूल के एचएम सुजीत कुमार,बनकेरवा हाई स्कूल के एचएम कमलतोष सिंह,एचएम विपिन बिहारी यादव, एचएम अर्जुन पंडित,शिक्षक रंजीत सिंह,शिक्षक राकेश कुमार,राजेश्वर कुमार उर्फ लड्डू जी,बीआरसी कर्मियों में एकाउंटेंट बिरेंद्र राम,डाटा ऑपरेटर बिट्टू कुमार,पूर्व बीआरपी ज्योत नारायण तिवारी,परिचारी पूनम कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।