Violent Clash Erupts in Dighwara Police Assaulted During Arrest मारपीट रोकने गयी पुलिस पर हमला, वाहन के शीशे फोड़े, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsViolent Clash Erupts in Dighwara Police Assaulted During Arrest

मारपीट रोकने गयी पुलिस पर हमला, वाहन के शीशे फोड़े

दिघवारा थाना क्षेत्र के चकनूर सैदपुर गांव में नशे में धुत दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। पुलिस की समझाने पर उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला किया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने चार लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 16 March 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट रोकने गयी पुलिस पर हमला, वाहन के शीशे फोड़े

दिघवारा निसं। दिघवारा थाना क्षेत्र के चकनूर सैदपुर गांव में पुलिस पर हमला बोल लोगों ने कुछ पुलिसकर्मियों को आंशिक रूप से चोटिल कर दिया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, दो पक्षों के लोग नशे में मारपीट व गालीगलौज कर रहे थे। सूचना पर पुलिस पहुंची व लोगों को समझाना चाहा। इस बीच उपद्रवियों में से कोई पुलिस के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए थानाध्यक्ष से उलझ गया। पुलिस वाहन का शीशा भी फोड़ दिया। पुलिस ने इस दौरान उसे हिरासत में लिया और साथ लाने लगी तो लोग उग्र हो गये। पुलिस किसी तरह हिरासत में लिये व्यक्ति को थाने पर ला ही रही थी कि रास्ते में खादी भंडार के पास उपद्रवियों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया। पुलिस वाहन की शीशा फोड़ दिया। भीड़ से किसी तरह बचकर पुलिसकर्मी थाने पहुंचे पर यहां भी पहुंच कर उपद्रवियों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया। पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए थाने पर पथराव शुरू कर दिया जिससे कई पुलिस के जवान चोटिल भी हुए। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगो में मीरपुर भुआल गांव के राधा कृष्ण, सोनी कुमार, श्याम लाल पासवान तथा आमी कर्मवारी पट्टी निवासी पूर्व प्रमुख हरेंद्र सिंह बताए जाते हैं। थाने पर उपद्रव की सूचना पर सोनपुर एसडीपीओ प्रीतेश कुमार, दिघवारा बीडीओ, सीओ समेत कई थाने की पुलिस पहुंची थी। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।