Violent Clash Over Fish Extortion in Rivilganj Four Injured मछली की रंगदारी को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प व फायरिंग, चार घायल, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsViolent Clash Over Fish Extortion in Rivilganj Four Injured

मछली की रंगदारी को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प व फायरिंग, चार घायल

रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला की घटना छपरा हमारे संवाददाता। शहर से सटे रिविल गंज थाना क्षेत्र के जान टोला दियारा में मंगलवार की संध्या में मछली की रंगदा

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 5 Feb 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
मछली की रंगदारी को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प व फायरिंग, चार घायल

रिविलगंज थाना क्षेत्र के जान टोला की घटना शहर से सेट दियारा क्षेत्र की है घटना छपरा सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाना के पुलिस पदाधिकारी ने लिया बयान फोटो 25- सदर अस्पताल की इमरजेंसी में गोली से घायल का चल रहा इलाज पेज वन के लिए प्रस्तावित छपरा हमारे संवाददाता। शहर से सटे रिविल गंज थाना क्षेत्र के जान टोला दियारा में मंगलवार की संध्या में मछली की रंगदारी को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प व फायरिंग की घटना हुई। मामले में चार लोग घायल हैं। इनमें चंद्रमा महतो को सीने में गोली लगी है जबकि मुन्नी देवी, राजनाथ महतो और सलोनी कुमारी भी जख्मी हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि यह सभी लोग अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी मुन्नी देवी के घर पर करीब एक दर्जन लोग लाठी डंडा और हथियार लेकर पहुंच गए और मारपीट व फायरिंग करने लगे। चंद्रमा महतो के सीने में गोली लग गई। सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में घायल लोगों का कहना है कि हम बिंद परिवार के लोग मछली मारने का काम करते हैं । करीब 15 दिन पूर्व जब मछली मारकर हम लोग आ रहे थे तो धारी राय और अन्य लोगों ने रास्ते में मछली छीन लिया और रंगदारी में मछली का मांग करते रहे। इसी का विरोध जब हम लोगों ने किया तो बुधवार को उसी के आक्रोश में आकर इन लोगों ने घर पर धावा बोल दिया । वहीं कुछ देर के लिए वहां अफरा तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। छपरा सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाने के सब इंस्पेक्टर शिवनाथ राम समाचार लिखे जाने तक बयान ले रहे थे। उधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वे सदर अस्पताल में पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।