Wheat Harvesting Program Conducted in Madhoura Under Government Supervision मढ़ौरा के पटेढ़ी में एसडीओ ने की गेहूं की कटाई, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsWheat Harvesting Program Conducted in Madhoura Under Government Supervision

मढ़ौरा के पटेढ़ी में एसडीओ ने की गेहूं की कटाई

मढ़ौरा में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने पटेढ़ी में गेहूं की कटाई की। किसान रविंद्र सिंह के खेत में 10 गुना 5 मीटर में कटाई कर 11 किलो 810 ग्राम गेहूं प्राप्त हुआ। यह प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 26 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
मढ़ौरा के पटेढ़ी में एसडीओ ने की गेहूं की कटाई

मढ़ौरा, एक संवाददाता। फसल कटाई प्रयोग कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने पटेढ़ी में गेहूं की फसल की कटाई की। पटेढ़ी निवासी किसान रविंद्र सिंह के खेत में 10 गुना 5 मीटर की परिधि में गेहूं की कटाई की गई। इसमें करीब 11 किलो 810 ग्राम गेंहू दाना प्राप्त हुआ। अमूमन फसल की उपज की गणना करने के उद्देश्य से भारत सरकार के द्वारा गेहूं मक्का और धान की कटाई विभिन्न पदाधिकरियों की निगरानी में की जाती है ताकि आंकड़ों की शुद्धता बनी रहे। इसी के तहत शनिवार को एसडीओ के द्वारा मढ़ौरा के पटेढ़ी निवासी रविंद्र कुमार सिंह के खेत में गेहूं की फसल की कटाई की गई और प्राप्त उपज की गणना की गई। इस मौके पर किसान रविन्द्र सिंह व किसान सलाहकार सुनील कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।