Chhotu Mishra who survived encounter 4 years ago died from police bullet had committed many murders 4 साल पहले एनकाउंटर में बचे छोटू मिश्रा की पुलिस की गोली से ही गई जान, किए थे कई मर्डर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Chhotu Mishra who survived encounter 4 years ago died from police bullet had committed many murders

4 साल पहले एनकाउंटर में बचे छोटू मिश्रा की पुलिस की गोली से ही गई जान, किए थे कई मर्डर

आरा में एनकाउंटर में घायल हुए कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा की बुधवार को मौत हो गई। चार साल पहले भी वह मुठभेड़ में बचकर निकल गया था। उस समय उसकी मां की गोली लगने से मौत हो गई थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, आराWed, 12 March 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
4 साल पहले एनकाउंटर में बचे छोटू मिश्रा की पुलिस की गोली से ही गई जान, किए थे कई मर्डर

बिहार के भोजपुर (आरा) जिले में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव के पास पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कुख्यात छोटू मिश्रा की मौत हो गई। इलाज के दौरान बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। मूल रूप से रोहतास जिले के दिनारा थाना के मधुकरपुर गांव निवासी रिटायर फौजी पुत्र छोटू मिश्रा करीब 4 साल पहले पुलिस मुठभेड़ में बच निकला था। तब उसकी मां की गोली लगने से मौत हो गई थी। हालांकि आखिर में पुलिस की गोली से ही उसकी मौत हो गई। आरा नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर शिवपुर इलाके में किराये के मकान में रहने वाला छोटू मिश्रा कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और पुलिस पर फायरिंग सहित दर्जन भर केस हैं।

छोटू मिश्रा पिछले कुछ समय से हत्या के मामले में जेल में था। 3 माह पहले ही वह भागलपुर जेल से जमानत पर आया था। उसकी पहले भी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो चुकी है। बताते चलें कि 11 जनवरी 2021 को नगर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ छोटू मिश्रा की मुठभेड़ हुई थी। उसमें वह तो बच कर भाग निकला था, लेकिन उसकी मां गोली की शिकार हो गई थी। फरारी की हालत में ही छोटू मिश्रा द्वारा 4 जुलाई की सुबह सपना सिनेमा मोड़ पर राजू यादव नामक एक ठेकेदार को सरेआम गोलियों से भून दिया दिया था। उसके कुछ दिनों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। पिछले साल जून में कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां कुबेरचक गांव निवासी कुख्यात मिथिलेश पासवान की हत्या में उसका नाम आया था। उस मामले में भी वह जेल में था।

पहले देता था धमकी, फिर मारता था गोली

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया छोटू मिश्रा बात-बात में गोली चला देने का आदि था। पहले धमकी भी देता था और फिर गोलियों से छलनी कर देता था। 13 मार्च 2021 को आनंदनगर मुहल्ला में किराना दुकानदार अंजनी सिंह को गोली मारे जाने में भी उसका नाम आया था। हमले में घायल दुकानदार ने छोटू मिश्रा, विपुल कुमार 6 नामजद समेत आठ के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। बाइक से ठोकर लगने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया था। दुकानदार का आरोप था कि पूर्व में फोन पर धमकी दी थी। इस केस में वह वांछित था।

ये भी पढ़ें:आरा में तनिष्क शोरूम लुटेरों ने कर दिया था खाली, अब तक 2 करोड़ के जेवर ही मिले

महज थप्पड़ जड़ने पर दो छात्रों को मारी थी गोली

छोटू मिश्रा पुलिस रिकार्ड में एक शातिर अपराधी रहा है। करीब दो साल पहले उसने महज थप्पड़ जड़ने पर एक स्कूली छात्र सहित दो को गोली मार दी थी। जिसमें एक स्कूली छात्र की मौत हो गई थी। उस मामले में वह जेल भी गया था। छोटू मिश्रा एक फौजी का बेटा बताया जा रहा है। वह आनंद नगर इलाके में किराये के मकान में रहता था। बता दें कि शहर के मीरगंज में 22 मई 2019 की रात बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाई थी। उसमें स्कूली छात्र बलराम सिंह की जान चली गई थी। जबकि, दूसरा मोनू सिंह घायल हो गया था। उसे लेकर मृत छात्र के पिता श्रीभगवान सिंह ने केस किया था। उसमें तीन अपराधियों को आरोपी बनाया गया था।