तेजस्वी के MLA के खिलाफ थाने में शिकायत, टिकट के लिए ठगी का आरोप; BJP ने लपक लिया मुद्दा
- राजद एमएलए रणविजय साहू के खिलाफ पटना के पीरबहोर थाने में कार्रवाई के लिए शिकायती आवेदन दिया गया है। इस पर सनहा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है।

बिहार में विधानसभा चुनाव के माहौल में तेजस्वी यादव की पार्टी राजद के एक विधायक पर मारपीट, दबंगई करने और टिकट दिलाने के नाम पर रुपए ठगी का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि राजद का एक पूर्व नेता ही है। पटना के पीरबहोर थाने में मामले में कार्रवाई के लिए शिकायती आवेदन दिया गया है। इस पर सनहा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। इधर बीजेपी को बैठे बिठाए लालू और तेजस्वी की पार्टी पर हमला करने का हथियार मिल गया है।
आरोप लगाने वाले राजद के पूर्व नेता सुरेश कुमार ने कहा कि 26 मार्च को भामाशाह जयंती मनाने के लिए तैलिक साहू भवन में मीटिंग थी। बैठक के बाद राजद विधायक रणविजय साहू ने अपने बड़े भाई दिग्विजय साहू के साथ मिलकर गाली गलौज और मारपीट की और जान से मार देने की धमकी दी। बीच बचाव कर दोनों को अलग किया गया। घटना सीटीसीवी कैमरे में कैद हो गई।
मीडिया से बात करते हुए सुरेश कुमार ने बताया कि जबसे रणविजय साहू विधायक बने हैं तब से दबंगई बढ़ गई है। वे पार्टी के महासचिव भी हैं। अपने समाज के लोगों के साथ ज्यादती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रणविजय साहू ने उनके लाखों रुपए ठग लिए। कभी मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा से टिकट दिलाने तो कभी पार्टी में पदाधिकारी बनाने के नाम पर लाखों रुपए ले लिए। सुरेश कुमार ने बताया कि पहले उन्हें राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ में प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया था। लेकिन इन्हीं कारणों से अलग हो गए।
सुरेश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को इनके कारनामों की जांच करना चाहिए नहीं तो पार्टी के लिए कैंसर साबित होंगे। सुरेश कुमार ने बिहार के डीजीपी समेत सभी वरीय अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इधर बीजेपी को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि राजद में टिकट बेचने की पुरानी परंपरा है। राजद का मतलब ही होता है भ्रष्टाचार और अपराध। तेजस्वी यादव पिछले दिनों टिकट बेचो यात्रा पर ही निकले थे। यही राजद की पहचान है।