हमको मौलाना की जरूरत नहीं; अब जेडीयू के अशोक चौधरी ने ललन सिंह की बात आगे बढ़ाई
- नए वक्फ कानून को समर्थन की वजह से मौलाना और उलेमा के निशाने पर चल रही जेडीयू के नेता और नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि उन्हें मौलाना की जरूरत नहीं है। इससे पहले ललन सिंह ने कहा था कि मुसलमान जदयू को वोट नहीं करते।

नए वक्फ कानून को संसद में समर्थन देने के बाद मुस्लिम मौलाना और उलेमा की आलोचना का केंद्र बन चुकी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बड़े नेता और पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार की सरकार में उनके सबसे करीबी मंत्री अशोक मंत्री ने कहा है कि उनको मौलाना की जरूरत नहीं है। मुसलमानों के लिए नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए काम की याद दिलाते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि देश के किसी नेता की औकात नहीं है कि वो भाजपा के साथ रहकर भी अल्पसंख्यकों के हितों की इस तरह से रक्षा कर सके। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने कुछ समय पहले एक सभा में कहा था कि मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं करते हैं।
अशोक चौधरी ने पटना में पत्रकारों से जेडीयू के फैसले के विरोध के सवाल पर कहा कि विरोधियों का काम है करना, विरोधी अपने तरीके से अपनी बात को रखते हैं। उन्होंने कहा- “नीतीश कुमार ने 20 सालों तक अल्पसंख्यकों का काम करके ये दिखाया है कि हम भारतीय जनता पार्टी के, देश के किसी नेता की औकात नहीं है कि भाजपा के साथ रहकर भी अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा इस तरह से कर सकते हैं। किसमें हिम्मत है कि जो बवाली लोग हैं और वो लोग बड़े-बड़े नेता से जुड़े हुए हैं और उनको प्रदेश के हित में जेल के अदंर बंद करने का। ये नीतीश कुमार हैं।”
वक्फ बिल पर जदयू से इस्तीफा देने वाले मुस्लिम नेता पार्टी का हिस्सा नहीं, साजिश में शामिल हैं: राजीव रंजन
उन्होंने वक्फ कानून को समर्थन की वजह से जेडीयू के विरोध का विरोध करते हुए कहा- “नीतीश कुमार पर जो प्रश्न उठाते हैं, पहले अपने गिरेबां में झांककर देखें। हम लोगों को किसी से सीआर लिखाने की जरूरत नहीं है। ना हम को किसी मौलाना और किसी की आवश्यकता है। हम जनता के लिए काम करते हैं। जनता अगर समझती है कि नीतीश कुमार अच्छा आदमी है, मेरे लिए काम किया है तो जनता वोट करेगी।”