तेजस्वी के नाम पर पत्ते नहीं खोल रही कांग्रेस, अल्लावरु ने फिर कहा- अभी इस पर बात नहीं हुई
- कष्णा अल्लावरू ने कहा कि अभी बिहार में चुनाव और जनता के मुद्दों पर फोकस किया जा रहा है। सीएम फेस पर अभी बात नहीं बनी है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने नीतीश कुमार को अपना चेहरा बनाने का ऐलान कर दिया है लेकिन महागठबंधन में तेजस्वी यादव के नाम पर तकरार बरकरार है। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से तेजस्वी याव को फाइनल किया जा चुका है लेकिन सहयोगी कांग्रेस पार्टी पत्ते नहीं खोल रही है। लालू प्रसाद यादव ने मोतिहारी में कहा था कि 2025 में तेजस्वी की सरकार बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता। लेकिन कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने एक बार फिर कहा है कि इस पर अबी बात नहीं हुई है।
कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी(राहुल गांधी के करीबी) बार बार बिहार का दौरा कर रहे हैं। राजनैतिक गलियारे में चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी बिहार में राजद की बैसाखी पर चलने के बजाए अपना वजूद कायम करना चाहती है। कृष्णा अल्लावरू कह चुके हैं कि कांग्रेस अब किसी की बी टीम बनकर काम नहीं करेगी। बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर काम चल रहा है। इधर 2025 में कांग्रेस राजद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने को तैयार है लेकिन सीएम फेस पर अपने पत्ते नहीं खोल रही है।
एक बार फिर पटना पहुंचे कृष्णा अल्लावरू ने सीएम फेस के सवाल को बड़ी चतुराई से टाल दिया। जब उनसे पूछा गया कि महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, इस पर उन्होंने कहा कि बिहार मे अभी चुनाव और बिहार की जनता के मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं, सीएम फेसर अभी कोई बात नहीं हुई है। अभी चर्चा शुरू नहीं हुई है। जब होगा तो बता देंगे।
इससे पहले दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बिहार कांग्रेस की बैठक के बाद कृष्णा अल्लावरू ने यही बात कही थी। हालांकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसके उलट बयान दिया। उन्होंने कहा कि राजद बड़ी पार्टी है और बिहार में मजबूत है। तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाने पर पर पहले ही सहमति बन चुकी हैै।