बिहार में कांग्रेस B नहीं A टीम बनकर काम करेगी; आरजेडी को कृष्णा अल्लावरू का क्लियर मैसेज
पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी लालू यादव की आरजेडी को साफ संदेश दे दिया है, कि कांग्रेस बिहार में ए टीम बनकर लड़ेगी, न कि बी टीम बनकर, पार्टी का लक्ष्य प्रदेश में संगठन को मजबूत करना है, और चुनाव में अच्छे परिणाम देना चाहती है।

बिहार में चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह एक्टिव हो गई है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए गए कृष्णा अल्लावारू 13 दिनों के भीतर तीसरी बार आज बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होने महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी लालू यादव की आरजेडी को साफ-साफ संदेश दे दिया, कि कांग्रेस बिहार में ए टीम बनकर लड़ेगी, न कि बी टीम बनकर, पार्टी का लक्ष्य प्रदेश में संगठन को मजबूत करना है, पार्टी चुनाव में अच्छे परिणाम देना चाहती है।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी से जुबानी जंग शुरू हो गई है। कांग्रेस के कई नेता कह चुके हैं कि 70 से कम सीटें किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होंगी। वहीं आरजेडी सूत्रों के हवाले से खबर है, कि राजद कांग्रेस को 35-40 सीटों पर समेटना चाहती है। इस बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने बताया कि सीट बंटवारे पर अभी कोई बातचीत शुरू नहीं हुई। लेकिन इस बार कांग्रेस ए टीम बनकर काम करेगी।
वहीं नीतीश सरकार को खटारा बताने वाले तेजस्वी के बयान का समर्थन करते हुए कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि बिहार में जो डबल इंजन की सरकार है, वो खटारा से भी गैर गुजरी है। इसमें कोई शक नहीं है। जब ये लोग वोट मांगने जाते हैं, तो जनता को पूछना चाहिए कि आपने हमारे लिए किया क्या है? अगर नहीं किया है, तो क्यों आए हो। वहीं निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ये नीतीश जानें, निशांत जानें एनडीए जानें, हमारी कोई टिप्पणी नहीं है। जनता के लिए जो भी अच्छा काम करेगा, उसका स्वागत करेंगे।
आपको बता दें इस बार कांग्रेस सीटों के मामले पर बैकफुट पर रहना नहीं चाहती है, इसलिए अभी से आरजेडी पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया है। पहले 70 से ज्यादा सीटों की डिमांड और अब खुद को महागठबंधन की ए टीम बताना शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।