In RJD Lalu powerfurl or Tejashwi spokesperson Shakti yadav big hint on Anand Mohans question राजद में लालू की नहीं चलती? आनंद मोहन के सवाल पर तेजस्वी के प्रवक्ता ने दिया बड़ा संकेत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़In RJD Lalu powerfurl or Tejashwi spokesperson Shakti yadav big hint on Anand Mohans question

राजद में लालू की नहीं चलती? आनंद मोहन के सवाल पर तेजस्वी के प्रवक्ता ने दिया बड़ा संकेत

  • आनंद मोहन ने पूछा कि राजद में लालू यादव की चलती है तेजस्वी की, इसे स्पष्ट होना चाहिए। जवाब में प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
राजद में लालू की नहीं चलती? आनंद मोहन के सवाल पर तेजस्वी के प्रवक्ता ने दिया बड़ा संकेत

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में किसकी बात चलती है, लालू की या तेजस्वी की। पूर्व सांसद और बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन यह सवाल उठाकर एक अहम चर्चा का आगाज कर दिया है। इसके जवाब में पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने जो जवाब दिया है उससे बड़े संकेत निकलते हैं। शक्ति सिंह यादव ने आनंद मोहन पर अपने परिवार के लिए राजनीति करने का भी आरोप लगाया है।

शिवहर में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने तेजस्वी यादव बड़ा हमला किया। कहा कि लालू यादव नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोलने की बात करते हैं तो तेजस्वी यादव उन्हें अचेत और बीमार सीएम बताते रहते हैं। कोई अहंकारपूर्ण बात करे इसकी इजाजत लोकतंत्र नहीं देता। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। लालू यादव खुद से फैसला ले रहे हैं कि हमारा बेटा मुख्यमंत्री बन रहा है। यह अच्छी भाषा नहीं है।

ये भी पढ़ें:20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे; अमित शाह से लालू यादव का सवाल

आनंद मोहन के सवाल पर जब राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा आनंद मोहन अपनी बीवी और अपने बेटे के काम कर रहे हैं। ऐसे लोग भी पॉलिटिकल ज्ञान दे रहे हैं। उनके बारे में सबकुछ लोग जानते हैं वे भी नसीहत दे रहे हैं। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजद में कलेक्टिव रेस्पॉन्सिबिलिटी पर चलती है। पार्टी संगठन का जो निर्णय होता है वह लागू होता है। एक सवाल के जवाब में शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में एलओपी(लीडर ऑफ अपोजिशन) कौन है, तेजस्वी यादव हैं। नीतीश के साथ लाने के लालू यादव के बयान पर प्रवक्ता ने कहा कि लालू जी दयावान हैं। पत्रकारों के सवाल के खीज कर कह दिया था।

ये भी पढ़ें:राघोपुर छोड़ रहे तेजस्वी, अमित शाह की शंखनाद से पहले नित्यानंद राय का बड़ा दावा
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव, राबड़ी समेत पूरा लालू परिवार कोलकाता रवाना, जानिए क्या है आयोजन

इधर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को राजनैतिक रोगजार दिया दिया, एक बार बीस माह के लिए और एक बार 17 माह के लिए लिए। लेकिन तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार और अपराध को पोषित किया। उन्होंने सचेत रहते हुए यह सब किया। नीतीश कुमार के प्रति लोगों में अटूट आस्था हैं। अगला चुनाव भी उनके नेतृत्व में लड़ेंगे।

अभिषेक झा ने कहा कि लालू यादव ने सचेत अवस्था में कहा कि नीतीश चले आएं तो अच्छा और तेजस्वी यादव अपने राजनैतिक कद को बचाए रखने के लिए कहते हैं कि हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है।