तेजस्वी यादव, राबड़ी समेत पूरा लालू परिवार कोलकाता रवाना, जानिए क्या है आयोजन
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार को पटना से कोलकाता के लिए रवाना हो गए।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ बुधवार को पटना से कोलकाता के लिए रवाना हो गए। उनके साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत अन्य परिजन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तेजस्वी की बेटी कात्यायनी का 27 मार्च को जन्मदिन है। लालू परिवार कोलकाता में कात्यायनी का जन्मदिन मनाएगा।
लालू, तेजस्वी, राबड़ी देवी समेत परिवार के अन्य सदस्य बुधवार शाम को पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो ने मीडिया से बात नहीं की। वे परिवार के संग कोलकाता के लिए रवाना हो गए। पश्चिम बंगाल की राजधानी में लालू परिवार कात्यायनी का बर्थडे गुरुवार को मनाएगा। कात्यायनी के दो साल पूरे होने वाले हैं।
दिल्ली में मनाया गया था कात्यायनी का पिछला बर्थडे
पिछले साल लालू परिवार ने कात्यायनी का जन्मदिन दिल्ली में मनाया था। उस समय भी परिवार के लगभग सभी सदस्य पटना से दिल्ली चले गए थे। बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने 27 मार्च 2023 को बेटी को जन्म दिया था। उसका नाम कात्यायनी रखा गया। घर में बेटी आने के बाद पूरा लालू परिवार खुशी से झूम उठा था।