Anand Mohan s Campaign for Suraj Narayan Singh Memorial Event on May 27 पोलो मैदान में स्मृति सभा में लोगों से आने की अपील, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsAnand Mohan s Campaign for Suraj Narayan Singh Memorial Event on May 27

पोलो मैदान में स्मृति सभा में लोगों से आने की अपील

बहेड़ी में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने 27 मई को लहेरियासराय पोलो ग्राउंड में होने वाली शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा की तैयारी के तहत कई स्थानों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान सूरज बाबू के बलिदान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 25 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
पोलो मैदान में स्मृति सभा में लोगों से आने की अपील

बहेड़ी। आगामी 27 मई को लहेरियासराय पोलो ग्राउंड में आहूत शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा को लेकर शनिवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कई जगहों का दौरा किया। उन्होंने अंदामा, खैरा, ठाठोपुर, बकमंडल, समधपुरा, हथौड़ी, खराड़ी व जोरजा में सभा व जनसंवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। श्री मोहन ने कहा कि सूरज बाबू के जन्म दिवस पर स्मृति सभा का आयोजन राष्ट्र और समाज के प्रति सूरज बाबू के आवदानों को याद दिलाएगा। आजादी के आंदोलन में उनके बलिदान और आजादी बाद उनके योगदान के एवज में उनको वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे।

उन्होंने स्मृति सभा में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सूरज बाबू को उचित सम्मान मिलने तक चुप नहीं बैठेंगे। उनके साथ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश अध्यक्ष कुलानन्द यादव अकेला, शायर अनवर फरीदी, आयोजन समिति के प्रवक्ता श्याम कुमार सिंह, संयोजक सुरेन्द्र सिंह, जदयू नेता गोपाल मंडल, रीता सिंह, डब्लू सिंह, सागर सिंह, उज्ज्वल सिंह, चुन्नू सिंह, नवीन सिंह, धीरेन्द्र झा धीरू थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।