Ayushman Card Campaign Special Drive from May 26-28 Under PM-JAY कल से 28 तक बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsAyushman Card Campaign Special Drive from May 26-28 Under PM-JAY

कल से 28 तक बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

तारडीह में शनिवार को बीपीआरओ खगेन्द्र मोहन की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बैठक हुई। 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलेगा, जिसमें पंचायतों में कैंप लगाकर सभी राशन कार्डधारियों के परिवारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 24 May 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
कल से 28 तक बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

तारडीह। प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में शनिवार को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बीपीआरओ खगेन्द्र मोहन की अध्यक्षता में बैठक की गई। बीपीआरओ ने कहा कि 26 से 28 मई तक तीन दिवसीय विशेष अभियान चलेगा। इसमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। बैठक में पंचायत सचिव, विकास मित्र, आशा वर्कर, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी और जीविका से जुड़े लोग शामिल हुए। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतों में कैंप लगाये जाएंगे। पंचायत भवन, पंचायत सरकार भवन, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र व वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे।

हर राशन कार्डधारी को परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।