पति-पत्नी को किया जख्मी
सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के गोगौल गांव में नशे में धुत बदमाशों ने पति-पत्नी पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। अर्जुन सहनी और उनकी पत्नी नीलू देवी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। अर्जुन ने पुलिस में...

सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के गोगौल गांव में नशे में धुत बदमाशों ने हमला कर पति-पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी गोगौल निवासी अर्जुन सहनी एवं उनकी पत्नी नीलू देवी को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी लाया गया है। अर्जुन सहनी के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें गांव के ही जयलाल दास, लक्ष्मण दास, राहुल दास, तिलिया देवी, रीना देवी व पिंकी देवी को नामजद किया गया है। उसने पुलिस को बताया है कि वह गाड़ी लेकर मुजफ्फरपुर से आया था।शाम में खाना खाकर सो गया। रात 12 बजे आरोपित उसके घर की किवाड़ पीटने लगा। जैसे ही उसने किवाड़ खोला, नशे में धुत आरोपितों ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।