Fake Train Pilot Arrested on Kavi Guru Express in Bhagalpur कवि गुरु एक्सप्रेस से फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFake Train Pilot Arrested on Kavi Guru Express in Bhagalpur

कवि गुरु एक्सप्रेस से फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

- रविवार की देर शाम 7:50 बजे फर्जी लोको पायलट को आरपीएफ ने पकड़ा भागलपुर,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 14 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
कवि गुरु एक्सप्रेस से फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार की देर शाम में आरपीएफ ने कवि गुरु एक्सप्रेस में बैठे फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक के तहरीर पर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया और जीआरपी उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने की तैयारी में लग गई। गिरफ्तार फर्जी लोको पायलट जमुई जिले का रहने वाला है।

कवि गुरु एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूचना पर पकड़ा गया

जीआरपी थाने को दिये तहरीर में आरपीएफ पोस्ट के सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार ने झा ने बताया कि रविवार की देर शाम करीब 7:50 बजे कवि गुरु एक्सप्रेस के लोको पायलट मो. गयासुद्दीन ने सूचना दी कि ट्रेन के एसएलआर बोगी में एक युवक बैठा हुआ है और वह खुद को लोको पायलट बता रहा है। वह लोको पायलट के ड्रेस में है और उसने गले में लोको पायलट का आईडी भी लटका रखा है। सूचना मिलते ही एएसआई संजीव झा अपने सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी कवि गुरु एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी में पहुंचे और तथाकथित युवक को पकड़ा। जहां उसने पूछताछ में अपना नाम विकास यादव, उम्र 26 वर्ष, कुमार ग्राम निवासी थाना सिकंदरा जिला जमुई का निवासी बताया। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह लोको पायलट नहीं है। आरपीएफ पुलिस उसे पकड़कर जीआरपी थाने ले गई और उसे जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। संदिग्ध युवक को हिरासत में रखते हुए जीआरपी थाने में उसके खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया।

स्वर्ण कारोबारी का रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में सोना चांदी बरामद!

भागलपुर, वरीय संवाददाता

जीआरपी पुलिस द्वारा भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भारी मात्रा में सोना चांदी पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, जीआरपी पुलिस ने रविवार की रात करीब नौ बजे जब सोना-चांदी पकड़ा तो संदिग्ध युवक पकड़े गये सोने-चांदी से जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। बताया जाता है कि पकड़ा गया सोना-चांदी शहर के बड़े रसूख वाले स्वर्ण कारोबारी का है। हालांकि इस बाबत जब जीआरपी थाना प्रभारी से पूछताछ की तो उन्होंने इस मामले के प्रति पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।