रुद्रा इलेवन की टीम ने बाबा इलेवन को नौ विकेट से हराया
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव सत्कार चौक स्थित ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट लीग टूर्नामेंट

कहलगांव सत्कार चौक स्थित ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को रुद्रा इलेवन की टीम और बाबा इलेवन की टीम के बीच खेला गया। रुद्रा इलेवन की टीम ने बाबा इलेवन की टीम को नौ विकेट से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर रुद्रा इलेवन की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर मे सभी विकेट खोकर 79 रन बनाए। जवाब में उतरी रुद्रा इलेवन की टीम ने 8.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ़ द मैच विजेता टीम के जिम्मी को दिया गया, जिसने 55 रन बनाए। मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार उपविजेता टीम के दीपांकर सिंह को दिया गया।
निर्णायक राजेश और संतोष थे। उद्घोषक की भूमिका में अमित चौबे, संजीत पाठक और कृष्णा सिंह थे। ओगरी पंचायत के मुखिया पंकज मंडल ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।