कैंप लगाकर कारोबारियों को दिया लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कराया
खाद्य संरक्षा विभाग ने खाद्य सामग्री बेचने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर लगाया। केपी रोड स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित कैंप में दर्जनों व्यवसायियों ने भाग लिया। सात कारोबारियों ने...

खाद्य सामग्री बेचने के लिए फूड लाइसेंस लेने और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए खाद्य संरक्षा विभाग ने मंगलवार को शिविर लगाया। पुरानी गोदाम इलाके के केपी रोड स्थित को चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में कैंप लगाया गया। डीएम व चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहल पर लगाए गए कैंप में दर्जनों व्यवसायी आए। कारोबारियों ने कैंप का लाभ उठाया। इसमें सात कारोबारियों ने लाइसेंस और छह दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन के आवेदन दिया। खाद्य संरक्षा पदाधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि कैंप में आए सभी आवेदन को लॉनलाइन किया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर सभी आवेदनकर्ता के मेल पर लाइसेंस की कॉपी चली जाएगी। खाद्य संरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कैंप में दर्जनों लोग लाइसेंस लेने की प्रक्रिया की जानकारी लेने भी पहुंचे। बताया गया कि अगर एक दिन में तीन हजार से ज्यादा का सेल है तो ऐसे कारोबारियों को लाइसेंस लेना होगा। अगर तीन हजार से कम है तो रजिस्ट्रेशन कराना होगा। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि छोटे-बड़े दुकानदारों को सुविधा उपलब्ध कराने के ख्याल से गोदाम इलाके में ही यह शिविर लगवाया गया। आगे भी कैंप लगे इसका प्रयास किया जाएगा। दिनभर चले कैंप में कर्मी गौरव कुमार व उदय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।