Kharge Tejashwi meeting was described as a meeting to bring back Jungle Raj Jitan Ram Manjhi takes a dig at Mahagathb खरगे-तेजस्वी की मुलाकात को बताया जंगलराज वापसी की बैठक; जीतन राम मांझी का महागठबंधन पर तंज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Kharge Tejashwi meeting was described as a meeting to bring back Jungle Raj Jitan Ram Manjhi takes a dig at Mahagathb

खरगे-तेजस्वी की मुलाकात को बताया जंगलराज वापसी की बैठक; जीतन राम मांझी का महागठबंधन पर तंज

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और तेजस्वी यादव की बैठक पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में दोबारा जंगलराज कैसे स्थापित किया जाए, उसको लेकर दिल्ली में बैठक हुई। लेकिन बिहारवासियों को कोई बरगला नहीं सकता। बिहार एनडीए तय है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
खरगे-तेजस्वी की मुलाकात को बताया जंगलराज वापसी की बैठक; जीतन राम मांझी का महागठबंधन पर तंज

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने तंज कसा है। उन्होने कहा कि बिहारवासियों को अब कोई बरगला नहीं सकता है। बिहार में एनडीए तय है। सोशल मीडिया पर इंडी गठबंधन की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही।

जीतनराम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में दोबारा जंगलराज कैसे स्थापित किया जाए, उसको लेकर दिल्ली में बैठक चल रही है। मांझी ने यह भी लिखा कि मैं इंडी गठबंधन वालें को बता दूं, कि बिहार की जनता के सुशासन की सरकार में 24 घंटे बिजली के बीच, भययुक्त वातावरण में अच्छी सड़क पर फर्राटे भरकर चलने का शौक चढ़ चुका है। अब कोई उन्हें बरगला नहीं सकता।

ये भी पढ़ें:राहुल और तेजस्वी का हाथ थामेंगे पारस? एनडीए छोड़ने के बाद RLJP का प्लान क्या है
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में नीतीश vs तेजस्वी तय नहीं, एनडीए और महागठबंधन में कहां फंसा पेच
ये भी पढ़ें:कांग्रेस और RJD का बेमेल गठबंधन, तराजू पर दोनों मेंढक की तरह हैं: दिलीप जायसवाल

आपको बता दें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी के साथ मंगलवार को करीब एक घंटे तक बैठक हुई। जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि बैठक में काफी सकारात्मक बातचीत हुई है। हम सब लोग की 17 अप्रैल को महागठबंधन के अन्य घटक दलों वाम दल, वीआईपी के साथ पटना में बैठक होगी। हम लोगों की बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है। बिहार को आगे ले जाने का संकल्प है।

उन्होंने भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात बार-बार कहे जाने लेकिन चुनाव बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का ज़िक्र नहीं किये जाने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने दावा किया कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है, महागठबंधन की सरकारबनेगी।