बाबा साहेब के विचारों से ही भारत होगा विकसित : भूपाल
राजद नेता साहू भूपाल भारती ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों को अपनाने से ही भारत विकसित देश बनेगा। उन्होंने बताया कि समान शिक्षा व्यवस्था लागू किए बिना डॉ. आंबेडकर का सपना पूरा नहीं...
पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों को अपनाने से ही भारत विकसित देश बनेगा। जब तक इस देश में समान शिक्षा व्यवस्था लागू नहीं होगी तब तक डॉ. आंबेडकर का सपना पूरा नहीं होगा। ये बातें राजद नेता साहू भूपाल भारती ने मंगलवार को प्रखंड के जाफरपुर बाजार स्थित स्व. रामायण ठाकुर के निवास पर बाबा साहेब की जयंती पर हुए समारोह में कही। कार्यक्रम में कवि महेश ठाकुर चकोर व सुनील कुमार प्रिये ने अपनी कविताओं के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों पर प्रहार किया। मौके पर सत्येंद्र कुमार ठाकुर, नौलाख सिंह, संजय ठाकुर, मिश्रीलाल साह, विजय कुमार राय, संतोष कुमार राय, मो. कुदुस आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।