Launch of Bihar Land Laws Book by Revenue and Land Reforms Department बिहार की भूमि विधियां पुस्तक का विमोचन, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsLaunch of Bihar Land Laws Book by Revenue and Land Reforms Department

बिहार की भूमि विधियां पुस्तक का विमोचन

राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बिहार की भूमि विधियां पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक जमीन संबंधी सभी नियमावली और संशोधित अधिनियम की जानकारी देती है। इसमें भूमि सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 15 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
बिहार की भूमि विधियां पुस्तक का विमोचन

राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में बिहार की भूमि विधियां पुस्तक का विमोचन किया। राधामोहन प्रसाद द्वारा हिन्दी में लिखित पुस्तक में बिहार में जमीन संबंधी सभी नियमावली और संशोधित अधिनियम की जानकारी दी गई है। मौके पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस पुस्तक में जमीन संबंधी सभी कानून की जानकारी रैयतों को मिल जाएगी। इसमें विभाग की ओर से समय-समय पर जारी की जाने वाली भूमि सुधार संबंधी नीतियों का भी जिक्र है। इसमें बेतिया राज की संपत्तियों को निहित करने वाले अधिनियम, 2024 को भी जगह दी गई है। इस पुस्तक में बिहार काश्तकारी अधिनियम, 1885, बंगाल एलुवियन एवं डिल्यूवियन विनियम, 1825, बंगाल एलुवियन एवं डिल्यूवियन एक्ट, 1847, बंगाल गंगबरार भूमि बंदोबस्ती अधिनियम, 1858; बंगाल गंगबरार संशोधन अधिनियम, 1868 और बिहार बकाश्त विवाद निपटारा अधिनियम, 1947 अधिनियम की जानकारी है।

विभाग के सचिव जय सिंह ने कहा कि पुस्तक में जमींदारी उन्मूलन के पूर्व में अधिनियम और 1950 के बाद विभिन्न भूमि संबंधी अधिनियमों, खास महाल नीति, रैयती भूमि लीज नीति को एक साथ संकलित किया गया है। मौके पर विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।